May 19, 2024

Vegetable Farming :- फसल के साथ इन सब्जीयो की खेती करके अपनी कमाई को कर सकते है डबल, बारिश में करे इन फसलो की खेती

Share Post

Vegetable Farming :- नमस्कार किसान भाइयों आज हम इसलिए अपने आप को बारिश में होने वाली सब्जियों के बारे में बताइए साथ ही बता दीजिए इन दिनों बारिश हो चुकी है जिसके बाद किसान अपनी फसल की बुवाई शुरू कर दी है वहीं अगर आप सब्जियों की खेती करना चाहते हैं तो आप निम्न सब्जियों की खेती करके अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं

बारिश इन फसलों की कर सकते हैं खेती
Vegetable Farming :- अब बारिश का सीजन शुरू हो गया है और किसान दान सोयाबीन मक्के आदि फसलों को बोलने लगे हैं वहीं अगर आप बारिश में सब्जियों की खेती करना चाहते हैं तो आपको अच्छा लाभ मिलेगा साथ ही आप बारिश में सिंघाड़े की खेती, टमाटर की खेती, बैंगन की खेती, अनार की खेती जैसी खेती कर सकते हैं

बारिश में करे सिंघाड़े की खेती
Vegetable Farming :- बारिश के लिए सिंघाड़े की खेती बहुत ही लाभदायक होती है साथ ही इससे अच्छी कमाई भी मिलती है वही सिंघाड़े की बुवाई जून-जुलाई महीने में की जाती है इसके बाद यह 6 महीने में पक कर तैयार हो जाती है

बारिश में बैंगन की करे खेती
Vegetable Farming :- आप बारिश में बैंगन की सब्जी भी की खेती भी कर सकते हैं और इसकी डिमांड भी समय के साथ बढ़ती रहती है वहीं अनेक लोगों को बैंगन की सब्जी या भरता जैसी चीजें बहुत पसंद होती है जिसके लिए वह इसे साल भर खरीदना पसंद करते हैं

टमाटर की कर सकते हैं खेती
Vegetable Farming :- बारिश में टमाटर की खेती करना बहुत ही अच्छा विकल्प है और टमाटर के बीज को अंकुरित होने में लगभग 7 से 14 दिन का समय लगता है और इससे पकने में 50 से 60 दिनों का समय लगता है वही बता दे कि टमाटर इन दिनों आसमान छू रहा है और इसकी डिमांड भी साल भर बनी रहती है

अनार की कर सकते हैं खेती
Vegetable Farming :- अनार हमारे सेहत के लिए बहुत ही जरूरी होता है सतीश में अनेक प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं और डॉक्टर भी अनार खाने की सलाह देते हैं जिस कारण इसकी मान साल भर बनी रहती है बता दें कि बारिश के समय में अनार का पौधा रोपण कर सकते हैं जिसके बाद यह 120 से 130 दिनों बाद आपको अनार का फल दे देगा जिसे आप बाजार में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

बारिश के समय में इन सब्जियों की कर सकते हैं खेती
Vegetable Farming :- वैसे तो साल भर सब्जियों की मान बनी रहती है ऐसे में सीजन के अनुसार भी सब्जियों की मांग होती है और अभी बारिश का सीजन चल रहा है ऐसे में आप पालक मिर्ची धनिया खीरा करेला लौकी भिंडी कद्दू का पत्ता गोभी की खेती कर सकते हैं जिससे आपको बहुत अच्छा फायदा देखने को मिल जाएगा

 

Soybean Rate :- सोयाबीन के भाव में उठापटक जारी, मध्य प्रदेश में शुरू हुई सोयाबीन की बुवाई, देख आज के ताजा भाव

 

Kisan Karj Mafi List :- आई गई किसानो के लिए बड़ी खबर, सरकार ने जारी की कर्ज माफ़ी की नई लिस्ट, किसान भाई अपने प्रदेश की लिस्ट में देखे अपना नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *