May 14, 2024

एक बार पपीता की खेती कर कमाएं सालाना 5 लाख रुपए, इस किसान ने निकल ली पपीता की अनोखी खेती

Share Post

हमे पपीता के इस नस्ल के पौधों में मिलेगा 3 किलो का पपीता 15 काटो में 5 लाख की कमाई पहले साल में पपीते की खेती किसानों को बहुत मुनाफा देती है पपीते की खेती हर कोई करना चाहता है पपीते का स्वाद क्या लाजवाब होता है हर कोई आसानी से बाजार मे सालों भर उपलब्ध हो सके पपीता खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है

 

हम सभी को डॉक्टर भी पपीता खाने के लिए ही बोलते हैं पपीते की खेती करना किस के लिए फायदेमंद होता है ओर दो गुना मुनाफा ज्यादा होता है खासकर ताइवान नल का रेड लेडी पपीता किसानों को मालामाल कर रहा है

इस पपीते की खेती करने के लिए हमें हल्की गर्म जलवायु की जरूरत होती है सही शब्दों बताएं तो इस फसल की खेती में 10 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान के अंदर करना ज्यादा फायदेमंद है पपीते के और पौधों को किसी भी मौसम में लगा सकते हैं ठंड और गर्मी बारिश किसी भी मौसम में लगा सकते हैं वैशाली जिले के मलंग गांव के निवासी राम बाबू सिंह मात्र 15 कट्ठा में 5 लाख रुपए का मुनाफा हुआ पपीते की खेती में प्रथम साल 5 लाख रुपए का मुनाफा हूआ

 

5 लाख रूपए की कमाई सालाना

जानकारी का कहना है की आजकल लगातार खेती में काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है ।

रामबाबू सिंह पहले तो गोपी की खेती करते थे जब मार्केट में गोभी ज्यादा आने लगा तो गोभी का भाव धड़ाम से काम हो जाता था इसे काफी बार ज्यादा नुकसान हुआ है काफी नुकसान होने के बाद में रामबाबू सिंह ने पपीते की खेती करना शुरू कर दीवानी ताइवानी नस्ल की रेट लेडी पपीता लगाया पिछले साल ही फरवरी में उसका पालन हो रहा है प्रतिदिन फ्री एक कुंतल से भी ज्यादा पपीता खेत से ले जाते हैं उन्होंने पपीते की खेती में प्रथम साल ही 5 लाख रुपए का मुनाफा किया है यहां पौधा 3 साल तक फल देता है

 

36 महीना तक फल देता है पपीते का पौधा एक बार लगाने के बाद 15 कट्ठो पर एक का खर्चा आया है बताते हैं रामबाबू बताते हैं कि उन्होंने जिस ताइवान रेड लेडी पौधा लगाया है, उस पौधे में 3-3 किलो का फल पपीते लगता है. 3 साल के बाद फिर नए सिरे से पौधा लगाया जाएगा, क्योंकि पुराने पेड़ से उत्पादन कम होता है और फल भी कम लागते है ।

 

पपीते की खेती करने से पहले कहीं गांवो का दौरा किया जो किसान पपीते की खेती करते थे उनसे अधिक और जानकारी लाभ हानि के बारे में बातचीत की कृषि विशेषज्ञ से भी मिले उनसे भी बातचीत एवं अधिक जानकारी के बाद फिर मंडी वॉच किया सभी जानकारी के बाद में उन्होंने पपीते की खेती करना शुरू कर दी आपका सौदा समझ लिया उसके बाद उन्होंने 15 कट्ठो पपीते की खेती करना शुरू कर दी पपीते की खेती करने से बहुत मुनाफा मिलता है।

 

Sarso Rate : सरसो के भाव सीधे गिरे मुंह के बल, इस मंडी के सरसो के भाव 6000 रुपए पार, यहां देखे आज के सभी मंडियों के भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *