May 13, 2024

Earn For Cow Dung :- गाय- भैंस के गोबर से कमाए लाखो रुपये, गोबर से अपना खुद का करे बिजनेस शुरू

Share Post

अगर आप खुद का बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो ऐसे में गाय- भैंस का गोबर से एक अच्छी कमाई कर सकते हैं, आइये जानते है गाय- भैंस का गोबर किस तरह करे बिजनेस, हमारे देश में आमतौर पर लोग गाय और भैंस के गोबर को बेकार समझते हैं, शहरी क्षेत्र में तो गोबर शिट से कम नहीं है.यहां तक की दूसरों को दिमागी कमजोर बताने के लिए लोग आसानी से कह देते हैं, तुम्हारे दिमाग में गोबर भरा है? या फिर गोबर गणेश कहने से भी नहीं चूकते, लेकिन यही गोबर किसानों और पशुपालको को मालामाल कर सकता है,

आइये जानते है गोबर का महत्व (Let us know the importance of cow dung)
गांवों में गाय-भैंस के गोबर का इस्तेमाल अधिकतर पशुपालक उपले बनाने के लिए करते नजर आते हैं या तो फिर उसे बेकार समझ कर फेंक देते हैं.हालांकि, आज के दौर में गोबर का उपयोग उपले बनाने से लेकर खेतों के लिए खाद बनाने के तौर पर किया जा रहा है.इसके अलावा गोबर से कई अन्य तरह के प्रोडक्ट बनाए जा रहे हैं, जिनकी मार्केट में बेहद डिमांड है.अब सरकार भी गोबर का उपयोग मुनाफे के लिए करने के लिए नई योजना ला रही है.ऐसे में किसानों और पशुपालकों को गोबर के इन उपयोगों के बारे में बताने जा रहे हैं.

 

ये भी पढ़े – Tata Punch मिलेगी सिर्फ 1 लाख रूपये में, Maruti और Mahindra को देगी टक्कर, मिडिल क्लास फैमिली अब खरीद सकती है ये कार

 

गोबर से बनाया जाता है कागज (paper made from cow dung)
गाय-भैंस के गोबर का इस्तेमाल करके पेपर तैयार किया जा सकता है.भारत सरकार भी इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं.इस प्रोजेक्ट के माध्यम से पशुपालकों से गोबर खरीद उन्हें आर्थिक तौर पर सहायता प्रदान किया जाएगा.

गोबर से बनाई जाती है मूर्ति और गमले (Idols and pots are made from cow dung)
गोबर से इन दिनों मूर्तियां बनाने का चलन भी बढ़ा है.मिट्टी के मुकाबले गोबर से मूर्तियां बनाने में लागत कम आती है और आप मुनाफा भी ज्यादा कमा सकते हैं,गोबर से मूर्तियां बनाने के लिए मेक इन इंडिया, क्लीन इंडिया व ग्रीन इंडिया के तहत अभियान भी चलाया जा रहा है. महिलाएं इस तरह के काम में बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं. इसके अलावा गोबर का उपयोग गमले बनाने में भी किया जाता है.

 

ये भी पढ़े – Black Wheat Farming :- काले गेहूं की करे खेती, कम लागत में काला गेहू देता है अधिक मुनाफा, बाजार में काले गेहू की इन खास बातो से है अधिक मांग

 

गोबर से करे बायोगैस प्लांट का बिजनेस (Do business of biogas plant with cow dung)
गोबर से बनी बायोगैस प्लांट लगवाकर अच्छा लाभ कमा सकते हैं, प्लांट लगाने के लिए सरकार से भी आर्थिक मदद प्राप्त कर सकते हैं.

गोबर से बनती है अगरबत्ती (Incense sticks made from cow dung)
अगरबत्ती बनाने में गोबर का उपयोग किया जाता है. कई कंपनियां पशुपालकों से ठीक-ठाक दामों पर गोबर खरीदती हैं और उसका उपयोग सुगंठित अगरबत्तियां बनाने में करती हैं.

गोबर को करे खाद बनाने में उपयोग (Use cow dung to make manure)
वर्तमान में सरकार भी किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.इसकी खेती में खाद के तौर पर गोबर का इस्तेमाल बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है,

इसके उपयोग से किसान जीवामृत से लेकर केंचुआ खाद बना कर उसका उपयोग कर अपने फसलों का उत्पादन बढ़ा सकते हैं.

 

 

Tata Punch मिलेगी सिर्फ 1 लाख रूपये में, Maruti और Mahindra को देगी टक्कर, मिडिल क्लास फैमिली अब खरीद सकती है ये कार

 

 

Black Wheat Farming :- काले गेहूं की करे खेती, कम लागत में काला गेहू देता है अधिक मुनाफा, बाजार में काले गेहू की इन खास बातो से है अधिक मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *