May 20, 2024

किसान इस औषधीय पेड़ की खेती कर कमा सकते हे लाखो रुपए ।

Share Post

नमस्कार दोस्तो अगर आप एक किसान भाई हे ओर खेती हे पर आपको खेती से अधिक मुनाफा नही हो रहा हे तो आज के इस लेख मे हम आपको एक ऐसे पेड़ की खेती के बारे मे बतायेगे जिसकी खेती कर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हे
हम जिस पेड़ की बात कर रहे हे उस पेड़ का नाम अर्जुन का पेड़ हे , यह पेड़ 47 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान मे खुद का अच्छा विकाश करता हे । गर्मीयो मे इसकी खेती बहुत ही शानदार खेती मानी जाती हे । इस की खेती किसी भी प्रकार की मिट्टी मे की जा सकती हे , बाजार मे इस पेड़ के छाल की काफी डिमांड जिससे इसके भाव मे भी तेजी हे ।

दुनिया ऐसे कई पेड़ हे जिनसे हमे औषधी प्राप्त होती हे अर्जुन का पेड़ भी इन्ही पेड़ो मे से एक हे , इस पेड़ की छाल का उपयोग काढ़ा बनाने मे किया जाता हे , इसके सेवन कई बीमारियो से हमे आराम मिलता हे । इस पेड़ की लकड़ी से फनीचर बनता हे जिससे किसान को मुनाफा हो सकता हे वह फनीचर के लिए इसकी लकड़ी बेच सकते हे ।

अर्जुन के पेड़ के बीज को तीन से चार दिन तक पानी मे भिगोकर रखना 8 से 9 दिन मे इसके बीज अंकुरित हो जायेगे
फिर आप इसकी बुआई कर सकते हे । अर्जुन का पेड़ सही तरह से विकसित हो उसके लिए खेत मे जलनिकासी सही से होनी चाहिए । इस पेड़ को लगते समय यह ध्यान रखे जहा सबसे अधिक धूप पड़ती हो वहा पर इस पेड़ को लगाना चाहिए , छाव वाली जगह पर नही लगाना चाहिए । जिससे इसका विकाश तेजी से होता हे ।

अर्जुन का पेड़ 15 से 16 साल मे बड़ा होता हे इसकी लंबाई 11 से 12 मीटर तक रहती हे । मार्केट मे इसकी छाल काफी महंगी मिलती हे । इस कामर्स वैबसाइट पर इसकी कीमत हजारो मे हे आप इन वैबसाइट पर इसकी छाल को बेच सकते हे जिससे आपको अच्छा मुनाफा होगा ।

यह भी पढे :- 

घर बेठे पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *