May 10, 2024

बसंत पंचमी पर Saraswati Poojan को लेकर जारी की नई गाइडलाइन, इन चीजों पर प्रशासन ने किया प्रतिबंध

Share Post

माघ माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली पंचमी तिथि को बसंत पंचमी (Basant Panchami) मनाई जाती है और इस माँ सरस्वती की पूजन की जाती है, सरस्वती पूजन (Saraswati Poojan) को लेकर प्रशासन ने गाइडलाइन (Guideline) जारी करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश है साथ ही जिले की 33 जगहों पर पुलिस तैनात की गई है,

Saraswati Poojan को लेकर एसी रहेगी व्यवस्था
पटना में सुरक्षा सुरक्षा को लेकर सभी इंतजाम किए जा रहे है साथ ही कृत्रिम तालाब घाट के 10 स्थानों पर 20 दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी रहेंगे, अगर जुलुस की बात की जाये तो जुलूस के साथ भी 2 गश्ती (patrolling) दल रहेंगे, वही पुलिस संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस पैदल फ्लैग मार्च निकालेगी, आपात स्थिति के लिए क्विक रिस्पांस टीम भी बनाई गई है,

 

ये भी पढ़े – Instagram चलने वालो की हुई बल्ले-बल्ले, इंस्टाग्राम पर आया Quiet Mode Feature, अब इस फीचर से नहीं होगा वक्त बर्बाद

 

Saraswati Poojan पर इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध
पटना में Saraswati Poojan पर केवल कृत्रिम तालाब घाटों पर ही मूर्ति विसर्जित होगा, Saraswati Poojan पर डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध है और बिना अनुमति पंडाल और जुलूस निकालने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी,

 

ये भी पढ़े – Alto k10 CNG कार लोंच, अब जबरदस्त माइलेज के साथ आयेगी Maruti Suzuki Alto, 34KM तक का एवरेज

helpline number – आपात स्थिति होने या संदेहास्पद सूचना देने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर- 0612-2219234/2219810 और आपात नंबर 112 पर सूचना कर सकते है, पुलिस नियंत्रण कक्ष- 2200105/100/9470001389 पर भी सम्पर्क कर सकते है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *