May 21, 2024

Gehu Mandi Bhav :- गेहू के भाव में आई जबरदस्त तेजी, 3500 रू प्रति क्विंटल तक बिकने की सम्भावना होने

Share Post

Gehu Mandi Bhav :- नमस्कार किसान भाइयो आज हम इस लेख में आपको गेहू भाव के बारे में जानकारी देने वाले है साथ ही अभी के समय में गेहू के भाव में तेजी देखने को मिल रही है व्ही 25 तक 3500 रू प्रति क्विंटल की सम्भावना है, आइये जानते है इस आर्टिकल के माध्यम से गेहू का आने वाला भविष्य, साथ ही हमें जानगे की हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब आदि मंडियों में गेहू का भाव क्या चल रहा है,

मंडियों में गेहू का भाव
Gehu Mandi Bhav :- अगर गेहू के भाव की बात करे तो गेहू का मूल्य 1900-3600 रुपये प्रति क्विंटल तक चल रहा है साथ ही आने वाले समय में गेहू के भाव में उछाल देखने को मिल सकता है साथ ही Hl8603( पोषण )और शरबती गेहू की अभी अच्छी वेरायटी माना जा रहा है साथ ही ये खाने में भी अच्छे है अगर इनके मंडी भाव की बात करे तो इसका 3000 रूपये से भाव शुरू है

गेहू का भविष्य
Gehu Mandi Bhav :- अगर गेहू की टॉप क्वालिटी की बात करे तो अभी 3000 रूपये प्रति क्विंटल बिक रहा है साथ ही बाज़ार के निर्यात पर रोक लगते ही भाव गिरने की संभवना है ग्रेलु मांग से गेहू के भाव में तेजी देखने को मिल सकती है, इस स्थिति को देखते हुए गेहू का भाव 2500 से 3000 तक बढ़ने की सम्भावना है,

 

Gehu Mandi Bhav :- रूस और युक्रेन में गेहू की बढती मांग से हमारे देश में गेहू का भाव बढ़ रहा है साथ ही गेहू का भाव साल में 16 फीसदी तक बढ़ा है साथ ही अनेक राज्यों में गेहू का भाव 3000 रूपये से पार पहुच गया है गेहू के भाव में बढोतरी होने से गेहू के आते के दाम भी बढ़ गए है, अभी के समय में गेहू का आता 35 से 40 रूपये किलो बिक रहा है,

 

Gehu Mandi Bhav :- अगर उत्तेर प्रदेश में गेहू के भाव की बात करे तो वहा गेहू 3000 रूपये प्रति क्विंटल बिक रहा है साथ ही सप्लाई में कमी होने के कारण भाव में तेजी देखने को मिल रही है

 

 

Weather Update :- मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी, इन राज्यों में होगी तेल आंधी के साथ मूसलाधार बारिश

 

 

 

Rajasthan Soybean Mandi Bhav :- राजस्थान की प्रमुख मंडियों के सोयाबीन मंडी भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *