May 20, 2024

Gehu Bhav :- किसानों के लिए बड़ी खबर, गेहूं के भाव में दिखी हलचल, सरकार ने किया 100रूपये का इजाफा

Share Post

Gehu Bhav :- किसानों के लिए बड़ी खबर, गेहूं के भाव में दिखी हलचल, सरकार ने किया 100रूपये का इजाफा, बता दे की राज्य सरकार ने 1 अप्रेल से गेहू की खरीदी शुरू कर दी है साथ ही MSP मूल्य में 100 रूपये की बढोतरी दर्ज कि गई है जिससे किसानो के चहरे परे ख़ुशी देखने को मिली है वही बेमौसम बारिश ने किसानो की फसलो को ख़राब भी कर दिए है और जो फासले गीली हो चुकी है उनको किसान लगातार सुखाने में लगे हुए है,

 

Gehu Bhav :- अगर हम न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात करे तो अभी सरकार भाव 2125 रूपये प्रति क्विंटल रखा गया है जो की पिछले साल से अधिक है जानकारों का मानना है की आने वाले समय में गेहू के भाव में उछाल देखने को मिल सकता है, मंडी प्रसाशन ने भी मंडियों में अच्छी तेयारी की है जिससे किसानो को कोई परेशानी ना हो, अगर हम सरसों की नमी की बात करे तो सरसों में 8 प्रतिशत नमी को माना जायेगा,

यहा देखे 6 अप्रेल के गेहू मंडी भाव (Today Gehu Bhav)

बेतुल मंडी में गेहू का भाव – 1921 से 2351 रूपये प्रति क्विंटल

धामनोद मंडी में गेहू का भाव – 1875 से 2601 रूपये प्रति क्विंटल

खरगोन मंडी में गेहू का भाव – 1941 से 2475 रूपये प्रति क्विंटल

खातेगांव मंडी में गेहू का भाव – 1800 से 2776 रूपये प्रति क्विंटल

अंजड मंडी में गेहू का भाव – 2125 से 2151 रूपये प्रति क्विंटल

करही मंडी में गेहू का भाव – 1955 से 2505 रूपये प्रति क्विंटल

बडवाह मंडी में गेहू का भाव – 1900 से 2473 रूपये प्रति क्विंटल

झाबुआ मंडी में गेहू का भाव – 2150 से 2300 रूपये प्रति क्विंटल

पन्ना मंडी में गेहू का भाव – 2127 से 2135 रूपये प्रति क्विंटल

बनखेडी मंडी में गेहू का भाव – 2000 से 2197 रूपये प्रति क्विंटल

बानापुरा मंडी में गेहू का भाव – 2010 से 2201 रूपये प्रति क्विंटल

लाखदोंन मंडी में गेहू का भाव – 1780 से 2005 रूपये प्रति क्विंटल

अशोकनगर मंडी में गेहू का भाव – 2125 से 2125 रूपये प्रति क्विंटल

सेमरीहरचंद मंडी में गेहू का भाव – 1949 से 2064 रूपये प्रति क्विंटल

बबई मंडी में गेहू का भाव – 2126 से 2128 रूपये प्रति क्विंटल

अजयगढ़ मंडी में गेहू का भाव – 2125 से 2130 रूपये प्रति क्विंटल

जावर मंडी में गेहू का भाव – 2706 से 3500 रूपये प्रति क्विंटल

 

PM Kisan 14th Installment :- सम्मान निधि की 14 वी क़िस्त आयेगी इस दिन, अगर ये काम नही किया तो अटक सकती है अगली क़िस्त,

 

 

Chana Bhav :- चना के भाव में आई जबरदस्त तेजी, 11000 रू प्रति क्विंटल चने का भविष्य, यहा देखे आज का भाव

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *