May 12, 2024

PM Kisan 14th Installment :- सम्मान निधि की 14 वी क़िस्त आयेगी इस दिन, अगर ये काम नही किया तो अटक सकती है अगली क़िस्त,

Share Post

PM Kisan 14th Installment :- किसानो के खाते में 13 वी क़िस्त पहुच गई साथ ही इस क़िस्त को अये डेड महिना हो चुके है वही इसके बाद अब किसान 14 वी क़िस्त का इंतजार कर रहे है, वही प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानो के खाते में 6 हजार रूपये सालाना दिया जा रहा है

किसानो के लिए बड़ी अपडेट
ये योजना महत्‍वाकांक्षी योजनाओं में से एक है जिसके तहत 27 फरवरी को 8.42 करोड़ क‍िसानों के खेते में 2 हजार रूपये की राशी भेजी गई है, जिसके बाद किसान 14 वी किस्त का इंतजार कर रहे है,

 

14 क़िस्त मई में आने की सम्भावना
PM Kisan 14th Installment :- किसानो के खाते में सरकार 2 – 2 हजार रूपये करके तीन किस्तों के रूप में भेजी जा रही है, साथ प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब 14 वी क़िस्त अप्रेल से जुलाई के बिच आने की सम्भावना जताई जा रही है, सूत्रों की जानकारी अनुसार 13 वी क़िस्त के लिए भी सरकार ने किसानो को बहुत इंतजार कराया है जिसके बाद 14 वी क़िस्त में भी इंतजार की सम्भावना जताई जा रही है,

 

पटवारी लेखपाल भर्ती : 30000 पदों पर निकलने वाली हे पटवारी लेखपाल भर्ती जानिए आवेदन प्रकिया

 

PM Kisan 14th Installment :- सरकार ने पिछले साल की क़िस्त भी मई में जारी की थी, वही इस बार भी 14 वी क़िस्त मई में आने की सम्भावना जताई जा रही है, लेकिन अभी सरकार की और से कोई अधिकारिक अपडेट नही आई है, अधिकारिक अपडेट आने के बाद ही 14 वी क़िस्त की जानकारी मिलेगी,

सम्मान निधि में कैसे करे आवेदन
PM Kisan 14th Installment :- अगर आप इस योजना के पात्र है और अभी तक अपने आवेदन नही किया है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है, PM किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन के लिए सबसे पहले आपको पटवारी (लेखपाल) या पीएम क‍िसान योजना के ल‍िए चयन‍ित नोडल अध‍िकारी के वहा जाना होगा, उसके बाद आपको फॉर्म भात्राकर दस्तावेजो को जमा कराना होगा, साथ ही आप CSC केंद्र में भी संपर्क कर सकते है,

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में बदलाव
PM Kisan 14th Installment :- बता दे की प्रधान मंत्री सम्मान निधि के लिए आपको राशन कार्ड जमा कराना होगा, वही आपको राशन कार्ड की कॉपी नही चलेगी इसके लिए आपको राशन कार्ड की PDF अपलोड करना करना होगा, इसके लिए आप किसान सम्मान निधि की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है वही इस योजना में अगर अपने राशन कार्ड जमा नही कराया तो आपको इस योजना का लाभ नही मिलेगा,

 

कन्या उत्थान योजना के तहत बेटियो को मिलेगे 50000 रुपए

 

दारू के भाव में भारी गिरावट, सरकार ने शराब के दाम में की कटौती, शिवराज सिंह चौहान ने जारी की नई आबकारी नीति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *