May 20, 2024

Gehu Bhav :- गेहू की अवाक् में बंपर तेजी, गेहू भाव की तेजी के साथ ही 3000 से 3500 रु. प्रति क्विंटल का भाव

Share Post

Gehu Bhav :- नमस्कार किसान भाइयो आज हम इस लेख में आपको गेहू मंडी भाव बताने वाले है साथ ही गेहू के भाव में 3000 से 3500 रु. प्रति क्विंटल तक की तेजी देखने को मिल रही है साथ ही किसानो में भी बंपर बढोतरी देखने को मिल रही है, इस साल पिछले साल से 500 अधिक बताये जा रहा है, व्ही पहले के साल 31 मार्च तक 32 करोड़ पार हो गए है, जिससे लगभग 31 करोड़ का शुल्क देखने को मिला है व्ही गेहू की बोवनी रकबा उत्पादन भी अच्छा हुआ है,

Gehu Bhav :- सूत्रों की प्राप्त जानकारी अनुसार गत वर्ष की अपेक्षा इस साल लगभग 8 करोड़ की बढोतरी देखने को मिल रही है वही मंडी शुल्क में लगभग 31 करोड़ 25 लाख लायसेंस शुल्क और अन्य से स्त्रोत से लगभग 88 लाख की आव देखने को मिली है वही संभाग ने उड़न दस्ता प्रभारी दीपक श्रीवास्तव की जानकारी अनुसार आय में बढोतरी होने के कारण प्रशासन की कसावट के साथ ही बाहरी क्षेत्र में दस्ते की चौकसी से बेनामी व्यापार लगाम है,

सरकार को मिला 66 हजार मैट्रिक टन गेहूं
Gehu Bhav :- मीडिया की जानकारी अनुसार 25 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी शुरू हुई है जिसके बाद शनिवार को हजार टन गेहूं 2125 रुपये क्विंटल में उपार्जित क्या है साथ ही 7205 किसानों ने सरकारी काटे पर गेहू को बेचा है, व्ही 142 केन्द्रों पर खरीदी उपार्जन हुई है जिले में 166 खरीदी केद्र लगाये गए है जिसमे 84500 किसानों ने पंजीयन कराया है

 

गेहू के भाव 3100 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक
Gehu Bhav :- बता दे की गेहू की नीलामी में लगभग 40 हजार बोरी की अवाक् हुई है व्ही बेमौसम बारिश ने गेहू की अवाक् को प्रभावित किया है साथ ही गेहू की चमक को भी गायब कर दिया है, वही चमक वाले गेहू का मूल्य 3100 रुपये क्विंटल देखने को मिल रहा है व्ही गेहू का भाव 2000 से 2100 रुपये क्विंटल देखने को मिल रहा है

 

 

Sarso OIL Rate :- सरसों तेल के भाव में भारी गिरावट, एक लीटर की कीमत सुनकर आप हो जाओगे हेरान

 

 

Nokia का यह स्मार्टफोन 108mp केमरे ओर बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट मे लेगा किलर एंट्री

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *