May 20, 2024

Gehu Kharidi :- सरकार ने किसानो को दी बड़ी राहत, ख़राब गेहू की फसल को भी ख़रीदा जायेगा समर्थन मूल्य पर,

Share Post

Gehu Kharidi :- प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश ने अनेक किसानो को चहरो से मुसकान छीन ली है साथ ही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से गेहू की चमक भी चली गई है साथ ही प्रदेश सरकार ने दागी गेहू को समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए केंद्र सरकार से मांग की है,

 

Gehu Kharidi :- सरकार ने उन किसानो को बड़ी राहत दी है जिन किसानो की गेहू की फसल बारिश की वजह से चमक चली गई है, साथ ही अब चमक विहीन गेहू को भी सरकार समर्थन मूल्य पर ख़रीदा जायेगा, साथ ही केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण विभाग ने शिवराज सरकार की मांग पर इस छुट को मंजूर किया है, वही केंद्र सरकार ने कहा की चमक विहीन गेहूं का स्टॉक अलग से करे और अगर गुणवत्ता खराबी आई तो उसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार रहेगी,

ओलावृष्टि से किसानो को हुआ भारी नुकसान
Gehu Kharidi :- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चोहान ने बताया की ओलावृष्टि के कारण लगभग 70 हजार हेक्टेयर की फसल ख़राब हुई है साथ ही सर्वे के आधार पर 64 करोड़ रुपये की राशी का आंकलन किया है, साथ ही अभी कुछ जिलो की सर्वे रिपोर्ट आना बाकि है जिनमे ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है,

 

ओलावृष्टि से गेहू की चमक पड़ी फीकी
Gehu Kharidi :- प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश के कारण गेहू की चमक फीकी पड़ गई है जिससे किसानो में मायूसी देखने को मिल रही है, जिसके बाद सरकार ने दागी गेहू को भी समर्थन मूल्य पर खरीदने की मांग केंद्र सरकार से की है जिसके बाद हफ्ते भर में पहले भारतीय खाद्य विभाग की टीम की स्थिति का दोरा जिसके अफसरों ने देखा था की गेहू की चमक फीकी पड़ गई है लेकिन यह काम आ सकते है,

 

ये जिले हुए ओलावृष्टि से अधिक प्रभावित
Gehu Kharidi :- बेमौसम बारिश से नर्मदापुरम, शहडोल, जबलपुर, उज्जैन, चंबल, सागर, इंदौर, ग्वालियर, रीवा, भोपाल, मंडला बालाघाट, नरसिंहपुर, कटनी, सिवनी और छिंदवाड़ा आदि जिले प्रभावित हुए है जिसके बाद श्री चोहान ने खुद विदिशा और सागर में नुकसान का दोरा किया है,

 

Gold Rate :- सोने के भाव गिरे मुह के बल, 10 ग्राम की कीमत सुनकर आप हो जाओगे खुशी से पागल

 

LIC Scheme : एलआईसी लेकर आई एक शानदार स्कीम हर दिन 253 रुपए जमा कर मैच्योरिटी होने पर मिलेगे 54 लाख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *