May 11, 2024

Gold Rate : सोने के भाव में भारी गिरावट, आज सोने खरीदने पर मिलेगा 700 रुपए तोला का फायदा, आज का चांदी सोने का भाव

Share Post

Gold Rate : शादी का सीजन जैसे-जैसे बढ़ रहा है वैसे ही उसे तरफ सोने के भी उसे तरफ सोने और चांदी के रेट में काफी बड़ाव होने लगा है सराफा बाजारो में खरीदारी के प्लान बना रहे हैं वहीं दूसरी और लोगों एक बार फिर झटका लगा सोने के रेट 700 ₹ तक पढ़ चुके हैं 29 नवंबर के दिन सोना 24 कैरेट 63 हजार को पार कर चुका है वहां पर 22 कैरेट सोना 58 हजार को पार कर चुका है जैसे की 18 कैरेट सोना 47 हजार ₹ प्रति 10 ग्राम से ऊपर के कीमत में बिक रहा है कहीं पर चांदी के रेट में भी तेजी से बड़ाव चल रहा है चांदी का रेट 79 हजार से ऊपर आ चुका है जैसे कि आप सबको पता है कि जैसे-जैसे सोने के मांग बढ़ रही हैं वहीं पर तेजी भी बढ़ रही है ।

 

Gold Rate : आज दिल्ली, लखनऊ ,चंडीगढ़, जयपुर एवं भोपाल में सोने की कीमत 63,530 ₹ प्रति 10 ग्राम पर आ चुका है और चेन्नई में 64,040 प्रति 10 ग्राम पर कीमत आ चुकी है पटना एवं इंदौर में कीमत 63,430 ₹प्रति 10 ग्राम का 24 कैरेट सोना है और पुणे एवं विजयवाड़ा 24 कैरेट सोने की कीमत 65,380 ₹प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है

 

जानिए 22 कैरेट सोने का मूल्य

Gold Rate : कैरेट की मांग सर्वश्रेष्ठ होती है जैसे कि आप सबको पता है कि अभी शादी का सीजन चल रहा है । जैसे मैं आभूषणों की तो सबसे ज्यादा खरीदारी होती हैं शादी के सीजन में सोना सबसे ज्यादा खरीदा जाता है पर सोने में भी तेजी से कीमत बढ़ती हुई नजर आए जैसे मैं दिल्ली जयपुर ,चंडीगढ़, गुरुग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 58,250 ₹ प्रति 10 ग्राम मैं चल रहा है और चेन्नई में 22 कैरेट सोना 58,700₹ प्रति 10 ग्राम चल रहा है पटना एवं इंदौर में सोना 58,150 ₹ पति 10 ग्राम है

 

18 कैरेट सोने के दाम

Gold Rate : आभूषण निर्माण में खास तौर 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल भी होता है जबकि 22 कैरेट सोने के मुताबिक इसकी कीमत कम होती हैं।

 

Gold Rate : आज दिल्ली ,गुरुग्राम ,जयपुर, चंडीगढ़ में 18 कैरेट सोने की कीमत 47,660 ₹प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है और चेन्नई में 18 कैरेट सोने की कीमत 48,030 ₹प्रति 10 ग्राम पर है और इंदौर एवं पटना में 18 कैरेट सोने की कीमत 47,580₹प्रति 10 ग्राम पर है

 

आज का चांदी का ताजा भाव

Gold Rate : चांदी की कीमत देश के प्रमुख शहरों में चांदी की कीमत में भी बढ़नी तेजी देखने को नजर आ रही है चेन्नई में चांदी की कीमत 82,200₹प्रति किलोग्राम पर है जैसा कि जयपुर चंडीगढ़ दिल्ली में समेत अन्य शहरों में चांदी की कीमत 79,220 रु प्रति किलोग्राम पर है

 

 

जानिए आज के सोने के भाव

कैरेट वाले सोने की शुद्धता को मापने का एक मानक है शुद्ध सोना 24 कैरेट सोना जिसमें 916 कैरेट सोना 22 कैरेट सोना है जिसमें 91.6% शुद्ध सोना एव 8.4% मिश्र धातु है सोने का हांलमार्क सोने की शुद्धता को प्रमाणित करने के लिए भारत में एक अनिवार्य प्रणाली है भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा लागू किया जाता है हांलमार्क सोने के आभूषणों की पहचान करने और उसकी शुद्धता सुनिश्चित करने का एक विश्वसनीय तरीका है

 

Wheat MSP Price : सरकार ने गेहूं भाव में की बडोतरी, अब किसान अपना गेहूं बेच सकते है इतने रुपए में, यहां देखे न्यूनतम समर्थन मूल्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *