May 20, 2024

गेहूं को समर्थन मूल्य में बेचने के लिए ऑनलाइन पंजीयन केसे करे ?

Share Post

गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण कैसे करें : नमस्कार दोतों देश विदेश मे गेहु की मांग बढ़ती जा रही हे जिससे सरकार ने गेहु को समर्थन मूल्य पर खरीदना शुरू कर दिया हे , जिसका पेसा सीधा आपके बेंक खाते मे सरकार के द्वारा डाल दिया जाएगा । किन्तु अधिकतर किशान भाइयो को पता नही होता हे की पंजीयन केसे करे , इसलिए यूपी सरकार ने एक वेब साइट शुरू की हे जिसकी सह्यता से किशान भाई अपना पंजीयन आराम से कर सकते हे हम इस लेख मे मोबाइल से गेहु पंजीयन केसे करे उसकी समस्त जानकारी आपसे साझा करेगे ।

सरकार ने गेहु की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए गेहु का मूल्य 110 रुपए बढ़ा दिया हे इस साल गेहु का समर्थन मूल्य 2125 रुपए हे गेहु के साथ साथ बाकी ओर भी फसलों मे वृद्धि कर दी गयी हे किन्तु अधिकांश किशान भाइयो को इसके बारे मे पता नही होने के कारण वह बजार मे बेच देते हे गेहु समर्थन मूल्य का मोबाइल से पंजीयन करना बहुत ही आसान हे आज हम आपको इस लेख मे गेहु से पंजीयन करने की पूरी प्रोसेस बताएगे

गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण कैसे करें ?

  • सर्व प्रथम आपको fcs.up.gov.in की वैबसाइट को ओपेन कार्न होगा ।
  • इसके बाद वेब साइट का होम पेज खुल जाएगा जिसमे गेहूं क्रय प्रबंधन प्रणाली के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • गेहूं क्रय प्रबंधन प्रणाली के विकल्प पर किलक करना होगा को इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको गेहूँ 2023-24 के विकल्प को सिलैक्ट करना होगा ।
  • इसके बाद शाखा का नाम , यूजर टाइप , ईमेल आईडी , पासवर्ड एवं कैप्चा आदि सबमिट करके सबमिट के बटन पर किल्क करना होगा ।
  • गेहूं का पंजीयन करने का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूछे गए सभी जानकारी को भरकर submit कर देना है।
  • इस प्रकार आप गेहूं को समर्थन मूल्य में बेचने के लिए घर बैठे मोबाइल से पंजीयन कर सकते है और 2125 रूपए में गेहूं को बेच सकते है।

आवश्यक दस्तावेज :-

  • आधार कार्ड
  • जमीन का बी1 खसरा
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोट साइज फोटो
  • जमीन का पर्ची

यह भी पढे : –

Sarso Bhav :-सरसों के भाव में आई जबरदस्त तेजी, आने वाले समय में सरसों का सकता है 11000 रू प्रति क्विंटल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *