May 10, 2024

मध्य प्रदेश में शराब के भाव 350 तक की गिरावट, सरकार ने जारी की नई आबकारी नीति, अधिक मूल्य पर बेचने वालो पर कार्यवाई

Share Post

Sharab Ke Bhav Me Badlav :- मध्य प्रदेश में शराब को लेकर नई आबकारी नीति बनाई जा रही है जिसको लेकर अनेक ब्रांड की शराब के मूल्य में गिरावट देखने को मिल रही है, प्राप्त जानकारी अनुसार शराब के भाव में 80 से 350 तक की गिरावट देखने को मिल रही है, वही पिछले वर्ष किंगफिशर कैन स्ट्रांग बीयर 130 रूपये में देखने को मिल रही थी जो की अब आपको 125 रूपये में देखने को मिल जाएगी साथ ही माइल्ड बीयर के मूल्य में भी कमी देखने को मिली है,

 

शराब के भाव में कमी के बाद हो रहा विरोध
Sharab Ke Bhav Me Badlav :- प्रदेश में शराब के भाव कम करने के बाद विरोध छिड़ गया है लकिन आबकारी विभाग अभी तर्क है, सरकार के इस कदम के बाद शराब तस्करी में भी कमी देखने को मिलेगी, साथ प्रदेश के ठोको का राजस्व भी बढेगा, आबकारी विभाग ने वित्त वर्ष के पहले दिन शराब के ब्रांड पर MRP एवं MSP की घोषणा की है,

शराब के दाम की नई लिस्ट जारी
Sharab Ke Bhav Me Badlav :- सरकार ने एक तारीख को ही शराब मूल्य की नई लिस्ट जारी कर दी है साथ ही आबकारी आयुक्त की जानकारी अनुसार शराब के भाव में काफी कमी देखने को मिली है जिसके बाद शराब के दाम उत्तर प्रदेश के बराबर हो गए है, वही अगर किसी ने MRP से अधिक में शराब को बेच तो उस पर कार्यवाई की जाएगी साथ ही सभी ठेकेदारों को नई सूची भेज दी गई है,

 

दारू के भाव में भारी गिरावट, सरकार ने शराब के दाम में की कटौती, शिवराज सिंह चौहान ने जारी की नई आबकारी नीति

 

 

MP Weather : 7 अप्रेल मोसम विभाग के अनुसार मध्यपरदेश के इन हिस्सों मे होगी बिजली ओर गरज के साथ बारिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *