May 20, 2024

Instagram चलने वालो की हुई बल्ले-बल्ले, इंस्टाग्राम पर आया Quiet Mode Feature, अब इस फीचर से नहीं होगा वक्त बर्बाद

Share Post

Meta कंपनी का Instagram अपने दमदार फीचर्स के लिए लोगो के बिच प्रसिद्ध है, बता दे की अब Instagram एक नया feature लांच किया है, इस feature को Instagram ने Quiet Mode के नाम से लांच किया है, इंस्टाग्राम के इस फीचर से उपयोगकर्ता अपने समय को मेनेज कर सकता है, जानकारी देते हुए Meta ने बताया की इंस्टाग्राम को उपयोग करने वाले ने हमें जानकारी दी है की हम खुद के लिए समय समय निकलना चाहते है साथ ही अपनी पढ़ाई के दौरान ध्यान केंद्रित करने का तरीका खोज रहे है, कंपनी का कहना है की Instagram के Quiet Mode के जरिये वह अपना समय प्रबंधित कर सकते है,

 

ये भी पढ़े – Alto k10 CNG कार लोंच, अब जबरदस्त माइलेज के साथ आयेगी Maruti Suzuki Alto, 34KM तक का एवरेज

 

 

इस तरह काम करता है Quiet Mode Feature
Instagram के उपयोगकर्ता Quiet Mode को जेसे ही शुरू करंगे वेसे ही उनके Instagram App नोटिफिकेशन आना बंद हो जायेंगे, अगर इस दोरान कोई उपयोगकर्ता को सन्देश करेगा तो उसको Quiet Mode ऑन होने का ऑटो रिप्लाई प्राप्त होगा,

 

ये भी पढ़े – Weather Update :- भारत के सभी संभागो का मौसम पूर्वानुमान, राजस्थान के साथ इन राज्यों में होगी बारिश,

 

 

Quiet Mode में ये है फीचर
आप Quiet Mode से इनकमिंग अलर्ट को साइलेंट, डायरेक्ट मैसेज को ऑटो रिप्लाई आदि चीजे कर सकते है, वही Quiet Mode से Instagram उपयोगकर्ताओ का समय बचेगा,

 

ये भी पढ़े – Today LPG Gas Cylinder Price :- LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में आई भरी गिरावट, Gas Cylinder की कीमतों 540 रूपए का अंतर, केंद्र सरकार ने बजट में किया ऐलान

 

Instagram पर ये फीचर आया नया
Meta ने अपने Instagram के बिजनेस खाते के लिए कंटेंट शेड्यूलिंग टूल भी जारी किया है, इस Feature के जरिये Instagram User रील्स, फोटो, वीडियो और कैरोसेल पोस्ट को 75 दिनों के लिये शेड्यूल कर सकता है, बता दे की यह टूल आपको एडवांस सेटिंग्स के अंदर मिलेगा

 

 

Alto k10 CNG कार लोंच, अब जबरदस्त माइलेज के साथ आयेगी Maruti Suzuki Alto, 34KM तक का एवरेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *