May 20, 2024

Alto k10 CNG कार लोंच, अब जबरदस्त माइलेज के साथ आयेगी Maruti Suzuki Alto, 34KM तक का एवरेज

Share Post

Alto K10 :- भारत में अब नए अवतार में Alto K10 को Maruti Suzuki ने पेश किया है, ये Alto K10 CNG के साथ आयेगी, ये Car VXI वैरिएंट में उपलब्ध है, Maruti Suzuki Alto K10 CNG की एक्स-शोरूम Price 5.94 लाख रुपये है,

New Maruti Suzuki Alto K10 CNG का जबरदस्त माइलेज
Maruti Suzukiअपने CNG पोर्टफोलियो के विस्तार पर ज्यादा ध्यान दे रही है, Maruti Suzuki ने प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली बलेनो और एक्सएल 6 के CNG वैरिएंट को भी लॉन्च दिया है, नई ऑल्टो K10 CNG नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली पहली कंपनी की प्रीमियम पेशकश है. भारत में टोयोटा की एसयूवी अर्बन क्रूज़र हाईराइडर का CNG वैरिएंट लॉन्च के बाद कंपनी ब्रेज़ा और हाल ही में लॉन्च ग्रैंड विटारा के CNG वैरिएंट को भी पेश करने की प्लानिंग की है

ये भी पढ़े – Weather Update :- भारत के सभी संभागो का मौसम पूर्वानुमान, राजस्थान के साथ इन राज्यों में होगी बारिश,

Maruti Suzuki Alto k10 CNG
Maruti Suzuki Alto K10 CNG हैचबैक को सिंगल VXi S-CNG वैरिएंट में पेश करेगी, उम्मीद है कि मारुति सुजुकी की नई ऑल्टो K10 CNG एक किलो सीएनजी में 33.85 किलोमीटर का सफर कराएगी. मारुति सुजुकी की नई ऑल्टो K10 CNG में K सीरीज का 1 लीटर इंजन मिलेगा, जो CNG के साथ 56 bhp का पावर और 82 Nm का पीक टार्क जेनरेट करेगा. पेट्रोल मोड में यही इंजन 64 bhp का पावर और 89 Nm का पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम है ये कार

Alto k10 CNG Engine And Mileage
Alto K10 में 1-लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन (67PS और 89Nm) मिलता है. इसमें पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT का गियर बॉक्स ऑप्शन दिया गया है. खास बात है कि इसमें सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलता है जिसके साथ इंजन 57PS और 82.1Nm का जेनरेट करता है. जहां पेट्रोल मोड में इसका माइलेज 24.90 किमी/लीटर तक का है, वहीं सीएनजी के साथ यह 33.85km/kg तक का माइलेज ऑफर करती हे और साथ में ये सीएनजी भी है।

 

ये भी पढ़े – Today LPG Gas Cylinder Price :- LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में आई भरी गिरावट, Gas Cylinder की कीमतों 540 रूपए का अंतर, केंद्र सरकार ने बजट में किया ऐलान

 

Alto k10 CNG का जबरदस्त माइलेज
जिस कार की बात कर रहे हैं वह Maruti Suzuki Alto K10 है. इस कार की कीमत 3.99 लाख रुपए से शुरू होती है और 5.95 लाख रुपए तक (एक्स-शोरूम) जाती है. ऐसे में अगर आप इस कार के बेस वेरिएंट को डाउन पेमेंट पर खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए इसका ईएमआई केलकुलेटर (EMI Calculator) लेकर आए अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं इस कार्य के बारे में आपका क्या ख्याल है आप हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।

One thought on “Alto k10 CNG कार लोंच, अब जबरदस्त माइलेज के साथ आयेगी Maruti Suzuki Alto, 34KM तक का एवरेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *