May 20, 2024

IPL 2023 : शुभमन गिल ने तोड़े सभी रिकॉर्ड देखिये शुभमन गिल के नए रिकॉर्ड

Share Post

IPL 2023 : नमस्कार दोस्तो कल हुए गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस महामुक़ाबले मे गुजरात टाइटंस ने एक शानदार जीत हासिल की हे । यह महामुक़ाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेला गया था गुजरात ने ट्रोस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमे 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 233 का एक बड़ा स्कोर बनाया । इस स्कोर मे सुभमन गिल 129 रनो की बहुत ही शानदार पारी खेली ।

IPL 2023 : इस मेच मे सुभमन गिल ने 60 गेंदो पर 129 रनो की बहुत ही शानदार परी खेली हे जिसमे 17 बाउंड्री लगाई जिसमे 7 चौके और 10 छक्के शामिल हे । सुभमान गिल इस सीजन मे सबसे अधिक बाउड्री लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हे । इससे पहले इस सीजन का खिताब यशस्वी जायसवाल के नाम था, जिन्होंने इस सीजन कुल 108 बाउंड्री लगाईं थीं । पर कल के मेच से यह खिताब गिल के नाम हो गया हे ।

IPL 2023 मे अधिक बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज

शुभमन गिल – 111 बाउंड्री
यशस्वी जायसवाल – 108 बाउंड्री
फाफ डु प्लेसिस – 96 बाउंड्री
सूर्यकुमार यादव – 93 बाउंड्री
डेवोन कॉनवे – 89 बाउंड्री

IPL 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज :-

फाफ डु प्लेसिस – 36 छक्के
शिवम दुबे – 33 छक्के
शुभमन गिल – 33 छक्के
ग्लेन मैक्सवेल – 31 छक्के
रिंकू सिंह – 29 छक्के

IPL 2023 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज :

शुभमन गिल – 851 रन
फाफ डुप्लेसी- 730 रन
विराट कोहली- 639 रन
डेवोन कॉन्वे- 625 रन
यशस्वी जायसवाल – 625 रन

IPL 2023 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज :

यशस्वी जायसवाल – 82 चौके
शुभमन गिल – 78 चौके
डेवोन कॉनवे – 73 चौके
डेविड वॉर्नर – 69 चौके
सूर्यकुमार यादव – 65 चौके

यह भी पढे :- 

Aloe Vera Benefits :- बाले के झड़ने और की समम्स्या ख़त्म, जानिए कैसे बालो में लगाये एलोवेरा जेल, यहा देखे बालो से जुडी समस्याओ का समाधान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *