May 10, 2024

Weather Update :- इस साल धरती रहेगी प्यासी, किसानो के लिए बड़ी मुसीबत के संकेत, मौसम विभाग ने मानसूनी बारिश दी बड़ी अपडेट

Share Post

Weather Update :- इन दिनों मौसम अपनी करवट को लगातार बदल रहा है जिस कारण बारिश और आंधी तूफान का दौर जारी है अब तीन साल बाद ‘अल नीनो’ आने की सम्भावना है मौसम विभाग के अनुसार आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा, दक्षिण कर्नाटक और उत्तरी तमिलनाडु, राजस्थान और लद्दाख को छोड़कर तमान इलाको में जून महीने में कम बारिश देखने को मिलेगी,

Weather Update :- मौसम विभाग ने कहा है की भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर में पानी गर्म होना शुरू हुआ है साथ ही अल नीनो की स्थिति बनने की 90 प्रतिशत आसार है जिस कारण भारत में मौसमी बारिश प्रभावित हो सकती है हिंद महासागर में ‘आईओडी’ बनने के आसार है जो की अल नीनों के प्रभाव को दूर करेगा,

ये भी पढ़े – Aloe Vera Benefits :- बाले के झड़ने और की समम्स्या ख़त्म, जानिए कैसे बालो में लगाये एलोवेरा जेल, यहा देखे बालो से जुडी समस्याओ का समाधान

Weather Update :- मौसम विभाग ने कहा है की इस साल अल नीनो और अनुकूल आईओडी की स्थिति है। मध्य भारत में अल नीनो से होने वाली बारिश में कमी की भरपाई अनुकूल आईओडी से होने के आसार है वही उत्तर-पश्चिम भारत में ऐसा न होने की सम्भावना है मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम क्षेत्र को छोड़कर देश के तमाम हिस्सों में सामान्य मॉनसून का पूर्वानुमान लगाया है उत्तर भारत के क्षेत्र में राजस्थान, हरियाणा और पंजाब शामिल है साथ ही पंजाब हो देश का अन्न भण्डार माना जाता है वह भी इसकी चपेट में है

 

Weather Update :- मौसम विभाग के कहना है की र्षा आधारित क्षेत्रों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 96 106 प्रतिशत के साथ सामान्य बना रहेगा वही मौसम विभाग ने अप्रेल का पूर्वानुमान लगाया था लंबी अवधि आधार पर औसत पांच प्रतिशत के त्रुटि अंतराल के साथ, 96 प्रतिशत बारिश की सम्भावना जताई थी

 

PM Kisan Samman Nidhi Yojana को लेकर प्रधान मंत्री ने जारी किया नोटिस, अब किसानो को मिलेगी ये सुविधाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *