May 20, 2024

Jeera Rate :- जीरा, सौंफ, ईसबगोल के साथ इन जिंसो एक भाव में आई बंपर तेजी, यहा देखें पिछले दो सप्ताह की लाइव रिपोर्ट के साथ आज का भाव

Share Post

Jeera Rate :- नमस्कार किसान भाइयो आज हम इसमें आपको मसाला फसलों के बारे में बतायेंगे साथ ही इन दिनों मसाला फसलों के ऑफ सीजन चल रहा है जिससे भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है वही इस बार जीरा के साथ अन्य मसाला फसलों की डिमांड इस वर्ष बड़ी रही है जिस कारण भाव में रंगत देखने को मिल रही है

Jeera Rate :- सोमवार को नागौर एवं मेड़ता मंडियों में सौंफ-ईसबगोल के दाम में बंपर तेजी देखने को मिली है जिसके बाद सौंफ के भाव 3,000 की तेजी दर्ज की गई जिसके बाद सौंफ का भाव 28,000 रूपये/क्विंटल देखने को मिला है व्ही ईसबगोल के दाम की बात करे तो ईसबगोल का भाव 25,000 रुपए/क्विंटल देखने को मिला है, आइये जानते है आज की जिंसो का भाव क्या चल रहा है ?

Jeera Rate :- इन दिनों सौंफ और ईसबगोल के भाव में बंपर तेजी देखने को मिली है जिसके बाद सौंफ का भाव 28,000 रूपये/क्विंटल तक पंहुचा गया है और सौंफ के भाव में तीन दिनों के भीतर 3,000 रूपये की तेजी देखने को मिली है व्ही ईसबगोल में रक दिन के भीतर 1300 रुपए की तेजी आई है जिसके बाद ईसबगोल का भाव 25,000 रुपए/क्विंटल तक चला गया है

Jeera Rate :- मेड़ता मंडी भी इन दिनों सुर्खियों में है व्ही अगर जीरे की बात करे तो जीरे का अधिकतम भाव 62,300 रूपये/क्विंटल पहुच गया है और इसके साथ ही अन्य मसाला और औषध फसलों के भाव में भी बंपर तेजी देखने को मिली है

 

Jeera Rate :- अगर सौंफ के बीते 2 सप्ताह की बात करे तो इसमें 8 हजार/क्विंटल की तेजी देखने को मिली है और 13 जून को सौंफ का भाव 20,000 रूपये/क्विंटल था जिसके बाद अब सौंफ का भाव 28,000 रूपये/क्विंटल हुआ है व्ही ईसबगोल के भाव में 3,000 रूपये की बढोतरी हुई व्ही बीते 16 जून को ईसबगोल का भाव 22,000 रूपये था व्ही अब 25,000 रुपए/क्विंटल तक चला गया है

ये भी पढ़े – PM Kisan Beneficiary Status : सम्मान निधि योजना में बड़ा बदलाव, इन किसानों के खाते में आ गए 6 हजार, यहा देखे अपना स्टेटस

आज का नागौर मंडी का ताजा भाव

जीरा का भाव 40000 से 58600 रुपए प्रति क्विंटल
ग्वार का भाव 4500 से 5150 रुपए प्रति क्विंटल
मूंग का भाव 6000 से 7400रुपए प्रति क्विंटल
सौंफ का भाव 16000 से 24500रुपए प्रति क्विंटल
इसबगोल का भाव 15000 से 23300रुपए प्रति क्विंटल
तिल का भाव 11000 से 13000रुपए प्रति क्विंटल
ज्वार का भाव 4000 से 5200रुपए प्रति क्विंटल
सरसों का भाव 4000 से 4475रुपए प्रति क्विंटल
तारामीरा का भाव 4800 से 5150रुपए प्रति क्विंटल
चना का भाव 4000 से 4525रुपए प्रति क्विंटल
मैथी का भाव 5000 से 5900रुपए प्रति क्विंटल

ये भी पढ़े – Weather Update :- मानसून की हुई एंट्री, 24 घंटो के भीतर इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग के जारी किया अलर्ट

मेड़ता मंडी में आज का ताजा भाव

मूंग का भाव 6000 से 7600 रुपए प्रति क्विंटल
चना का भाव 4400 से 4625 रुपए प्रति क्विंटल
ग्वार का भाव 4600 से 5151 रुपए प्रति क्विंटल
जीरा का भाव 38000 से 62350 रुपए प्रति क्विंटल
सुआ का भाव 14000 से 17275 रुपए प्रति क्विंटल
सौंफ का भाव 20000 से 27700 रुपए प्रति क्विंटल
रायड़ा का भाव 4300 से 4841 रुपए प्रति क्विंटल
तारामीरा का भाव 4800 से 5161 रुपए प्रति क्विंटल
इसबगोल का भाव 19700 से 24451 रुपए प्रति क्विंटल
कपास का भाव 7500 से 7600 रुपए प्रति क्विंटल
असालिया का भाव 7500 से 8300 रुपए प्रति क्विंटल

 

 

Solar Panel Yojana :- अब बिजली बिल भरने की टेंसन ख़त्म, सरकार दे रही है सोलर पैनल लगाने के लिए पैसे, जल्दी से आवेदन कर इस योजना का ले फायदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *