May 11, 2024

Solar Panel Yojana :- अब बिजली बिल भरने की टेंसन ख़त्म, सरकार दे रही है सोलर पैनल लगाने के लिए पैसे, जल्दी से आवेदन कर इस योजना का ले फायदा

Share Post

Solar Panel Yojana :- इन दिनों देश में बजली का संकट बहुत देखने को मिल रही है साथ ही बिजली संयंत्र कोयले के स्टॉक में भी कमी आई है जिस कारण बिजली में कटोती की जा रही है साथ ही इस कटोती की वजह से लोगो को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है ऐसे में लोग को ग्रीन एनर्जी की और जाना चाहिए जिससे पैसे और समय दोनों की बचत होगी

Solar Panel Yojana :- बता दे की आप आसानी से अपनी छत पर Solar Panel लगा सकते है और जरुरत की बजली का उपयोग आकर सकते है व्ही आपको Solar Panel के लिए ज्यादा पैसे भी खर्च नही करने पड़ेंगे Solar Panel लगाने में सरकार अपनी सहायता करेगी जिसमे आपको सरकार की और से सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दे दी जाएगी इस्ससे आपके कम पैसे खर्च होंगे, आइये जानते है की सोलर पैनल कितने में मिलेगा? सोलर पैनल पट कितनी सब्सिडी होगी ? सोलर पैनल लगाने में कितना खर्च आयेगा ?

 

घर में कितनी बजली की जरुरत है
Solar Panel Yojana :- अगर आप्प भी अपने घर पर सोलर पैनल लगाने वाले है तो उसके लिए सबसे पहले आपकी जरुरत को देख लेना चाहिए की आपके घर में कितनी बिजली की जरुरत है जैसे की माना जाये की आपके घर में 2-3 पंखे, एक फ्रिज, 6-8 LED लाइटें, 1 पानी की मोटर और टीवी आदि बिजली से चलने वाली चीजे है तो आपको प्रतिदिन 6 से 8 यूनिट बिजली की आवश्यकता होती है

Solar Panel Yojana :- अभी के समय में मोनोपर्क बाइफीशियल सोलर पैनल न टेक्नोलॉजीई सोलर पैनल है इसमें दोनों से बजली पैदा की जा सकती है सैट ही इसमें आपको चार सोलर पैनल प्लेट मिलेगी जिससे आप रोजाना 6-8 यूनिट बिजली का उत्पादन कर सकते है और इसमें 4 सोलर पैनल लगभग 2 किलोवाट के होते है जिससे आपकी जरूरते पूरी हो सकती है

 

सोलर पैनल पर सरकार की सब्सिडी
Solar Panel Yojana :- बता दे की सरकार ग्रीन एनर्जी की और लोगो को भेजने के लिए सब्सिडी दे रही है जिसके लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने सोलर रूफ टॉप योजना को शुरू किया है जिसमे आप कम दाम में अपने घर पर सोलर पैनल लगा सकते है साथ ही आपको विक्रेत की और से रूफटॉप सोलर का पांच साल की रखरखाव की जिम्मेदारी मिलेगी,

 

सोलर पैनल पर 40 फीसदी तक की सब्सिडी
Solar Panel Yojana :- अगर आप अपने घर पर 3 किलोवाट तक का सोलर रूफटॉप पैनल लगवाते है तो उसके लिए आपको सरकार की तरह से 40 फीसदी तक सब्सिडी दी जाएगी व्ही अगर आप 10 किलोवाट का सोलर पैनल लगते है तो आपको सरकार की और से 20 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी, बता दे की इस योजना को राज्यों में स्थानीय विद्युत वितरण कंपनी संचालित किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *