May 13, 2024

Kisan News : इस किसान ने लहुसन की खेती कर कमाए 1 करोड़ रूपये, लागत से कई गुना अधिक हुआ फायदा, यहाँ देखे कैसे की इहोने खेती

Share Post

Kisan News : नमस्कार किसान भाइयो आज हम इस लेख के माध्यम से लहुसन की खेती और भाव के बारे में बात करने वाले है जैसा की आप सब जानते है की इस समय लहुसन के भाव आसमान छू रहे बता दे की एक किसान ने 1 करोड़ की लहुसन की खेती की है साथ ही एक बार में वह करोड़पति बन गया, आइये जानते है की इन्होने कैसे एक करोड़ की खेती की है साथ ही किस तरह ये खाती करते है |

व्यापारी खेत से ही खरीद रहे लहुसन को
Kisan News : अगर आप भी सोचते है की खेती करके कोई करोडपति नही बन सकता तो एक बार इन किसान की कहानी सुने उसके बाद आप भी खेती के प्रति जगरूप हो जायेंगे, एक छिंदवाड़ा के किसान है जिनका नाम राहुल देशमुख है और इन्होने एक करोड़ की लहसुन खेती करके बेचीं है | बता दे की मध्य प्रदेश के छिंदवाडा जिले में लहसुन उत्पादक करने वाले किसान काफी खुश है यहाँ किसानो से लहसुन खेतों से ही 300 रुपये किलो के हिसाब से थोक व्यापारी रहे है

बाज़ार में लहुसन बिक रहा 400 से 500 रुपये के हिसाब से
Kisan News : अगर लहसून के बाज़ार भाव की बात करे तो लहसुन बाजार में 400 से 500 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है जिससे किसानो को काफी मुनाफा देखने को मिल रहा है और लहुसन के भाव में एजी आने के बाद किसानो ने ख़त में CCTV तक लगवा दिए है ताकि लहसुन की चोरी होने से बचाई जा सके,

 

इहोने खेत पर लगा रखा CCTV
Kisan News : राहुल देशमुख एक युवा किसान है जो की छिन्दवाड़ा जिले के साँवरी ग्राम पोनार के निवासी हैं इनकी महनत से इन्होने इस साल लहसुन से अच्छा मुनाफा कमाया है साथ ही इन्होने अपने ख़त में पहली बार ही लहसुन को उगाया था और लहुसन के भाव में तेजी को देखते हुए इहोने CCTV भी लगवा रखे है जिससे ये अपने ख़त पर नज़र रख पाते है

Read More – एक ही दिन में प्याज के भाव ने छू लीया आसमान, सरकार ने भाव को कट्रोल करने के लिए निर्यात पर लगा दी रोक

13 एकड़ में 25 लाख की लागत की खेती
Kisan News : बता दे की इस किसान ने कुल 13 एकड़ में लहसुन की खेती की थी जिसमे इन्होने लगभग 25 लाख रुपये का खर्च किया है उसके बाद अगर कमाई की बात करे तो इन्होने अभी लहसुन से 1 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है | इहोने अभी तक कुछ फसल भी नही बेचा है लेकिन इतनी फसल बेच कर ही इन्होने अच्छी कमाई कर ली है |

 

लहसुन के भाव में तेजी आने के कारण
Kisan News : जानकारों की माने तो प‍िछले साल कुछ क‍िसान बहुत कम कीमत पर लहसुन बेचने के लिए मजबूर थे और मध्य प्रदेश और राजस्थान के किसानो को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था जिसके बाद उन्होंने लहुसन की खेती करना बंद कर दिया और उत्पादन में भी कमी आने लगी जिसके बाद केंद्रीय कृष‍ि मंत्रालय के अनुसार 2021-22 में देश भर में 35,23,000 मीट्र‍िक टन लहसुन का उत्पादन हुआ था जबक‍ि 2022-23 में घटकर यह 32,33,000 मीट्र‍िक टन ही रह गया है यही कारण लहुसन के भाव में तेजी आने का है |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *