May 10, 2024

Kota Mandi Rate : कोटा मंडी में धान, सोयाबीन और सरसों के भाव में आई बम्पर तेजी, यहा देखे आज के लाइव अपडेट

Share Post

Kota Mandi Rate : नमस्कार किसान भाइयो आज हम इस लेख में आपको कोटा मंडी भाव बताने वाले अहि सतह ही बता दे की कोटा मंडी में लहसुन की आवक लगभग 3000 कट्टे की हुई व भामाशाह मंडी में कुल फसल की आवक 250000 बोरी हुई है और लहसुन का न्यूनतम भाव 5000 वह अधिकतम 21000 प्रति क्विंटल देखने को मिला है,

यहा देखे आज का कोटा मंडी भाव
Kota Mandi Rate : बता दे की आज गेहूं लस्टर का भाव 2500 से 2525, गेहूं एवरेज भाव 2550 से 2650 रूपये, गेहूं बेस्ट का भाव 2600 से 2951 रूपये, सोयाबीन का भाव 4500 से 5451 रूपये, सरसों का भाव 5000 से 5600, अलसी का भाव 4300 से 4800 रूपये, कलौंजी का भाव 14000 से 16000 रूपये, धान 1509 का भाव 3000 से 3600 रूपये, धान 1718 का भाव 3500 से 4231 रूपये, धान पूसा डीपी का भाव 3400 से 4050 रूपये, चना देशी बेस्ट 5800 से 6000, चना मौसमी का भाव 5500 से 6000 रूपये, चना पेप्सी भाव 5000 से 6000 रूपये प्रति क्विंटल देखें को मिला है।

ये भी पढ़े – Kisan Credit Card के माध्यम से ले सकते है 3 लाख रुपये तक का लोन, आवेदन करके मात्र 15 दिनों के भीतर ले सकते है कार्ड

Kota Mandi Rate : अगर कोटा मंडी में अन्य जिंसो के भाव की बात करे तो उड़द का भाव 5800 से 9421 रूपये प्रति क्विंटल, मूंग का भाव 6000 से 7800 रूपये, मक्का लाल का भाव 1800 से 2100 रूपये, देशी लाल बेस्ट का भाव 2200 से 2300 रूपये, मक्का सफेद का भाव 2200 से 2500 रूपये, जौ का भाव 1600 से 1900 रूपये, बाजरा का भाव 1900 से 2150 रूपये, ज्वार शंकर का भाव 2300 से 3100 रूपये, मैथी का भाव 5500 से 6100 रूपये, तिल्ली का भाव 12000 से 15000 रूपये, ग्वार भाव 4500 से 5400 रूपये, धनिया रेनडेमेज का भाव 5400 से 6300 रूपये, धनिया बादामी का भाव 6100 से 6800 रूपये, धनिया ईगल का भाव 6600 से 7400 रूपये, धनिया रंगदार का भाव 7500 से 8000 रूपये प्रति क्विंटल तक देखा गया है।

 

गरीबों के लिए Realme लेकर बजट फोन, 6GB रेम और 108 मेगापिक्सल वाले मोबाइल को खरीद सकते 10 हजार से भी कम कीमत में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *