May 20, 2024
 Ladli Bhena Latest Update

 Ladli Bhena Latest Update : लाड़ली बहनों को अब 1000₹ के साथ मिलेगी आवास की सुविधा , मध्यप्रदेश सरकार ने की घोषणा

Share Post

 Ladli Bhena Latest Update  :लाड़ली बहनों को अब 1000₹ के साथ मिलेगी आवास की सुविधा , मध्यप्रदेश सरकार ने की घोषणा आज हम आपको इस पोस्ट में लाड़ली बहना  योजना से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, मध्यप्रदेश शासन की हीरो स्कीम हो गई है। इसके माध्यम से शिवराज सिंह चौहान सरकार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तरफ आगे बढ़ रही है। निर्धन महिलाओं को आर्थिक सहायता के बाद अब रहने के लिए घर भी मिलेगा। यह घर महिलाओं के नाम से रजिस्टर्ड होगा।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना को स्वीकृति दे दी गई है। इसके तहत उन सभी निर्धन महिलाओं को रहने के लिए घर उपलब्ध कराया जाएगा, जिनके पास किसी अन्य सरकारी योजना के तहत आवास नहीं मिल पाया है। इस योजना की नोडल एजेंसी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग होगा। जैसा कि नाम से स्पष्ट है, योजना के तहत दिए जाने वाले मकान, महिलाओं के नाम से रजिस्टर्ड होंगे।

Ladli Bhena Latest Update :लाड़ली बहनों को अब 1000₹ के साथ मिलेगी आवास की सुविधा , मध्यप्रदेश सरकार ने की घोषणा

Ladli Bhena Yojana New Update
SOURCES BY YOUTUBE

मध्य प्रदेश मंत्री परिषद के अन्य महत्वपूर्ण निर्णय

  • फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी गांधी नगर भोपाल के लिए बरखेड़ा बोंदर (हुजूर) में 12 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई।
  • भोपाल में 100 बेड वाला कैलाशनाथ काटजू अस्पताल (सिविल अस्पताल) 300 बेड (मातृ एवं शिशु अस्पताल में उन्नयन) का होगा। 195 नए पद सृजित किए गए हैं।
  • SC/ST, OBC और निशक्तजनों के बैकलॉग कैरी फॉरवार्ड पदों के लिए विशेष भर्ती अभियान की समय सीमा 1 जुलाई से बढ़ाकर 23 जून 2024 की गई।
  • केन-बेतवा के डूब प्रभावित 22 गांवों को 670 परिवार को विशेष पैकेज दिया गया।
  • प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के रसोइये का मानदेय 2 हजार रुपए से बढ़ाकर 4 हजार रुपए प्रतिमाह किया गया।
Ladli Bhena Yojana New Update
SOURCES BY YOUTUBE

 Ladli Bhena Latest Update :लाड़ली बहनों को अब 1000₹ के साथ मिलेगी आवास की सुविधा , मध्यप्रदेश सरकार ने की घोषणा

  • 6 नए सरकारी कॉलेज खोले जाएंगे। ये कॉलेज उमरिया के बिलासपुर और भरेवा, नरसिंहपुर के सालिचौका,
  • नर्मदापुरम के शिवपुर, सीहोर के चकल्दी, हरदा के रेहटगांव में खुलेंगे। इनके लिए 240 नए पद सृजित किए जाएंगे।
  • विद्यार्थी योजना के तहत अब JEE की कटऑफ रैंक 1.5 के नीचे वाले विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिलेगा।

read more: Gold silver Price 2023 : महंगाई के दौर में सोने की कीमतों में आई अचानक तगड़ी गिरावट,10 ग्राम सोने का भाव सुन  लोग खुशी से उछल पड़े

Description : आज हमने आपको इस पोस्ट में लाडली बहन योजना के बारे में पूरी जानकारी दीजिए जिसको हमने सोशल मीडिया न्यूज़पेपर के माध्यम से एकत्रित करके आपको अपडेट दिए इसमें कोई त्रुटि हो तो हमारी वेबसाइट TodayMandiBhav.net की कोई जिम्मेदारी नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *