May 10, 2024

Merta Mandi : मेड़ता मंडी में सुबह होते ही तारामीरा के साथ ग्वारगम ने मारी बाजी, यहाँ देखे 2 फरवरी की Ncdex वायदा रिपोर्ट

Share Post

Merta Mandi : नमस्कार किसान भाइयो आज हम इस लेख में आपको राजस्थान की मेड़ता मंडी के भाव बताने वाले है साथ ही बता दे की आज सुबह की बोली में कुछ फसलो के भाव में उचल तो कुछ फसलो के भाव में मंदी देखने को मिली है आपको निचे मेड़ता मंडी के जीरा, इसबगोल, चना, ग्वार, सुवा, असालिया, सौंफ और रायडा आदि फसलो के भाव दिखाए गए है अगर आप रोजाना मंडी भाव जानना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट पर अगर किसानो से संबधित जानकारी ले सकते है | हम todaymandibhav.net वेबसाइट के माध्यम से मंडी भाव, किसान न्यूज़, किसान योजना आदि की जानकारी देते है अगर आप हमसे जुड़ना चाहते है तो आज ही हमारे मोबाईल एप्प को डाउनलोड करे |

 

आज मंडी में इस फसल ने मारी बाजी

Merta Mandi : आज मेड़ता मंडी में तारामीरा भाव में बम्पर तेजी देखने को मिली है Ncdex वायदा में सुबह ग्वारगम वायदा में +51 रूपये तेजी के साथ ग्वारगम का भाव 10,155 रूपये प्रति क्विंटल देखने को मिला है इधर जीरे का कारोबार मंदा दिखाई दिया जिसके बाद जीरा वायदा बाजार आज -395 रूपये मंदी के साथ जीरा 26,900 रूपये प्रति किवंटल पर आ गया है

Merta Mandi : यहाँ देखे आज 02 फरवरी 2024 के मेड़ता मंडी के ताजा भाव ये भाव सुबह की बोली अनुसार है – मुंग 8450 रूपये, चमकी मुंग 8820 रूपये, चना भाव 5450 रूपये, सुवा 11,700 रूपये, सौंफ 9350 रूपये, जीरा भाव 33,050 रूपये, ग्वार 5055 रूपये, (Mandinews.org) इसबगोल 15,000 रूपये, तारामीरा 4900 रूपये, पान मैथी 15,000 असालिया 9700 रूपये, कपास 6900 रूपये, मैथी 6100 रूपये, और रायडा 5000 रुपये प्रति क्विटल तक दर्ज किया गया है |

 

मेड़ता मंडी के 01 फरवरी के भाव इस प्रकार है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *