May 11, 2024

Weather Update : मोसम के मिजाज मे आया परिवर्तन , अगले 24 घंटे तक ईन राज्यो मे होगी मूसलाधार बारिश

Share Post

Weather Update  : देशभर मे मोसम के मिजाज मे काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा हे । कल रात हुई तेज बारिश से तापमान का स्तर काफी नीचे गिर गया हे जिससे लोगो को गर्मी से काफी राहत मिली हे । आज सुबह से आसमान मे बादल छाए हुए भारतीय मोसम विभाग के अनुसार आपको आज बारिश देखने को मिल सकती हे । उत्तर भारत मे तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया हे । लोगो के लिए एक बढ़िया बात यह भी हे की अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान का प्रभाव काफी कम हो गया हे ।

Weather Update  : दक्षिण भारत के कई इलाको मे बारिश तेजी से हो रही हे जिससे तापमान काफी नीचे गिर गया हे जिससे लोगो को ठंड भी महसूस होने लगी ।पूर्वोत्तर राज्यों मे आँधी के साथ बारिश होने काही जगह पर बिजली के ख्न्भे ओर पेड़ टूट गए जिससे लोगो को काफी मुश्किलों का समाना करना पड़ा ।

Weather Update  : देर रात को पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के कई इलाको मे बारिश देखने को मिली जिससे तापमान मे काफी कमी देखने को मिली हे । जगह – जगह पर बिजली के ख़म्भे उखड़ गए ओर पेड़ गिर गए । भारतीय मोसम विभाग ने भारी बारिश होने की संभावना जताई हे ।

Weather Update  : आईएमडी के अनुसार, मानसूनी बादल तेजी से आगे की तरफ भाग रहे हैं जिससे दक्षिण भारत कई राज्यों मे बिजली वह गरज के साथ आपको तेज बारिश देखने को मिल सकती हे । केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना मे भी आपको बारिश का दोर देखने को मिल सकता हे ।

यह भी पढे :- 

MP Kisan Karj Mafi Latest List : किसान कर्ज माफी की लिस्ट हुई जारी , लिस्ट मे देखे अपना नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *