May 12, 2024

सरसों तेल खरीदारों की चमकी किस्मत 110 रुपये प्रति लीटर मे करिए सरसों के तेल की ख़रीदारी

Share Post

Mustard oil : – सरसों के तेल का उपयोग प्रतिदिन किया जाता हे , आपको कहे की सरसों का तेल मात्र 110 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा हे तो शायद इस बात पर आपको बिलकुल भी विश्वास न हो । सरसों तेल की सामान्यतः कीमत 150 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से दर्ज की गई हे ।

Mustard oil : अगर आप भी सरसों के तेल को खरीदने का प्लान कर रहे हो तो बिलकुल भी देर न करते हुए जल्द ही सरसों का तेल खरीद लीजिये वरना बाद मे आपको पछताना पड़ सकता हे क्यूकी आने वाले दिनो मे आपको तेल की कीमतों मे इजाफा देखने को मिल सकता हे । जिसका सीधा असर आपकी जेब पर देखने को मिलेगा ।

Mustard oil : सरसों के तेल की कीमत 110 रुपए प्रति लीटर जानकार आप हेरान मत होइए । यह सभी के लिए नही हे इसके लिए आपके पास बीपीएल कार्ड होना जरूरी हे तभी आपको 110 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से सरसों का तेल मिलेगा । दूसरा आपको हिमाचल प्रदेश का निवासी होना हे ।
अगर आप भी हिमाचल प्रदेश मे निवास करते हे तो आप 110 रुपये में सरसों के तेल की ख़रीदारी कर सकते हे । वेसे कई राज्यो मे सरसों के तेल की कीमत 140 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई हे ।

Mustard oil : अगर आपका विचार बन रहा हे सरसों तेल खरीदने का तो जलद ही खरीदकर पेसो की बचत कर सकते हे । हिमाचल प्रदेश के 19.74 लाख राशनकार्ड परिवारों को इस सुविधा का लाभ मिलना तय माना जा रहा है। इस फैसले से हिमाचल के 19,74,790 राशनकार्डधारकों को बेनिफिट देखने को मिलेगा।

यह भी पढे :- 

Kisan Karj Mafi List :- किसानो की हुई मौज, इस राज्य में सरकार कर रही किसान का 5 लाख तक का कर्ज माफ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *