May 12, 2024

Wheat Farming :- गेहू की अच्छी खेती लिए करे ये उपाय, जानिए सबसे अच्छे तरीके

Share Post

नमस्कार किसान भाइयो, आज हम आपको इस लेख में गेहू (Wheat) की अच्छी पैदावार कैसे करे इसकी जानकारी देंगे, आप गेहू (Wheat) का उत्पादन बढ़ा सके और अपनी कमाई को दोगुना ज्यादा कर सकते है, गेहू (Wheat) के शुरूआती दिनों में कुछ कमिया आती है और जिसके बारे में हम आपको बतायेंगे साथ ही आपको बतायेंगे की गेहू (Wheat) की किशोर अवस्था में किन बातो को ध्यान में रखना चाहिए,

 

ये भी पढ़े – इस चमत्कारी फूल को घर में लगाते ही धन की होगी वर्षा, बिगड़े हुए काम बनने लगेंगे, जानिए Brahma Kamal के बारे में

 

गेहू की समस्या – गेहू की फसल में बालियां निकलकर दूध भरने तक अनेक समस्या आती है, अप ये कुछ उपाय करके अपने स्वयं के बिज बना सकते है और अपने बुवाई में काम ले सकते है,

आइये जानते है कुछ उपाय –
खेत की भूमि में नमी कम हो गई होगी तो उसकी भरपाई करे, अपने खेत में घूमकर अच्छी जगह देखे और उची – नीची जगहों को सही करे, अगर मिश्रण अधिक हो तो वह क्षेत्र उपयुक्त नहीं होगा, बालियों में काली चूर्ण से भरी कंडुआ रोग की बालियों को पालीथिन में इकट्ठा कर नष्ट करें, यदि आपने किस्म डब्ल्यू.एच. 147 अथवा लोक-1 लगायी हो तो उस खेत की फसल का अनाज बेच दें, बीज हेतु कदापि नहीं रखें,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *