April 27, 2024

Narma Kapas Bhav : बाज़ार खुलते ही कपास के भाव में आई गिरावट, यहाँ देखे प्रमुख मंडियों के ताजा भाव

Share Post

Narma Kapas Bhav : नमस्कार किसान भाइयो आज हम इस लेख में आपको नरमा कपास के भाव बताने वाले है साथ ही बता दे की MCX पर आज के भाव में हलकी गिरावट देखने को मिली है | एमसीएक्स पर कॉटन का मार्च अनुबंध आज पिछले बंद 62,320 के मुक़ाबले 20 रुपये की गिरावट के साथ 62,300 रुपये पर खुलता हुआ दिखाई दिया वही बता दे की आज अभी तक कपास का भाव -20 (-0.03%) की गिरावट के साथ 62,300 रुपये पर ट्रेड कर रहा है वही कारोबारी सत्र के दौरान कॉटन ने 62,300 का निचला स्तर छुआ जबकि 62,400 पर अधिक हुआ है |

 

आइये जानते है आज के ताजा कपास के भाव (Narma Kapas Bhav )

Read More – बीकानेर मंडी का 07-03-2024 के बाजरा, ज्वार, ग्वार, जीरा, इसबगोल, तारामीरा, मुंग, मोठ, मूंगफली, मक्का, गेहूं, जौ, चना, सरसों आदि जिंसो के भाव

हनुमानगढ़ में आज नरमा का भाव 7281-7426 रुपये क्विंटल का है।

धान भाव 6 मार्च 2024: आज के 1121, 1509, 1718 ताज व सुगंधा वैरायटी का ताजा रेट

श्री विजयनगर नरमा भाव 6805 से लेकर 7345 रुपये क्विंटल

ऐलनाबाद नरमा बोली भाव 6400-7211 तेजी 81 रुपये क्विंटल की।

आदमपुर में नरमे का भाव 7171 तेजी 05 रुपये क्विंटल की।

सिरसा में नरमा भाव 5000-7311 तेजी 160 रुपये क्विंटल की और कपास देशी का रेट 6500-6900 तेज़ी 65 रुपये क्विंटल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *