May 21, 2024

अब गूगल पे से ले सकते है 1 लाख तक का लोन, आसान किस्तों में उपलब्ध करा रहा Google Pay Loan

Share Post

Google Pay Loan :- नमस्कार भाइयो, अगर हमें कभी पेसे की जरुरत पैड जाती है तो हम सीधे साहूकार के पास चले जाते है साथ ही साहूकार हमसे उस पेसे के बदले में कुछ चीज को गिरवी रखवाता है और उसके बदले में बहुत ज्यादा ब्याज की डिमांड करता है और अगर हम बेंक से लोन लेने जाये तो अभी बहुत समय लगता है, लेकिन आज हम आपको Google Pay Loan के बारे में बतायेंगे साथ ही आपको बतायेंगे की Google Pay Loan Apply Online कैसे करे ओस लाख का लोन आपके पास तुरंत आ जायेगा,

 

लेकिन ये लोन आपके civil score पर निर्भर करता है की Google Pay Loan कितना मिलेगा अगर आपका क्रेडिट इतिहास अच्छा है, तो आपको मिनटों में एक लाख रुपये तक का व्यक्तिगत लोन मिल जायेगा, DMI Finance Limited ने Google Pay के जरिये Digital Personal Loan की शुरुआत की है

Google Pay Loan पर लोन बहुत ही कम दस्तावेजों के साथ पर्सनल लोन मिल सकता है साथ ही घर बैठे आसानी Google Pay Loan प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही Google Pay आपको लोन को चुकाने के लिए 3 साल का समय देता है, आइये जाते है Google Pay Loan कैसे Online Apply करे Google Pay Loan आवेदन प्रक्रिया, लाभ, पात्रता, आयु सीमा, आवश्यक दस्तावेज के बारे में जानेगे,

 

पहले जानते क्या है Google Pay
Google Pay से आप UPI भुगतान, रिचार्ज, बिल आदि कार्य गूगल की एप्प Google Pay जरिये कर सकते हैसाथ ही आप गूगल पे से बहुत सुरक्षित तरीके पेसे भेज सकते है, साथ ही आपको Google Pay अनेक प्रकार के रिवार्ड देता है,

DMI Finance Limited कैसे काम करता है,
सबसे पहले DMI Finance पूर्व-योग्य उपयोगकर्ताओं का चयन करता है उसके बाद Google उन उपयोगकर्ताओं को भुगतान के माध्यम से उत्पाद पेश करेगा जिनका आवेदक का चेक उनकी टीम द्वारा आवेदक के भेज देता है, इसके बाद इसे तुरंत आवेदक के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया जाता है,

 

ये भी पढ़े – सरकार दे रही है महिलाओ को फ्री सिलाई मशीन, ऐसे आवेदन करे Free Silai Machine Yojana में,

 

कैसे लौटाया Google Pay Loan
Google Pay के जरिये आप एक लाख का Digital Personal Loan ले सकते है जिसे आप 36 महीने या अधिकतम 3 साल की किश्तों में चूका सकते है, वर्तमान में DMI Finance Limited की साझेदारी के तहत देश के 15,000 पिन कोड पर Google Pay Loan की सुविधा उपलब्ध है,

 

Google Pay Loan के लिए पात्रता
लोन लेने के लिए आपके पास कुछ पात्रताए होनी चाहिए जिसे हम बताते है, आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए, आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, आवेदक के पास अपने बैंक का स्टेटमेंट होना चाहिए, लोन के आवेदन का सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए, आवेदक के पास Aadhaar Card and PAN Card होना चाहिए,

 

ये भी पढ़े – बाज़ार में आ रही है Yamaha RX100, दमदार लुक से मचाएगी भौकाल, Royal Enfield को देगी टक्कर ये बाइक

 

Google Pay Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड
पेन कार्ड
आवास प्रमाण पत्र
3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
तस्वीर
मोबाइल नंबर होना चाहिए

 

 

Petrol Diesel Price :- पेट्रोल डीजल भाव अपडेट, यहां देखें आज तेल के भाव में कितनी आई गिरावट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *