May 10, 2024

बाज़ार में आ रही है Yamaha RX100, दमदार लुक से मचाएगी भौकाल, Royal Enfield को देगी टक्कर ये बाइक

Share Post

Yamaha RX100 देश में एक बार फिर आग लगाने वापस आ रही है Yamaha RX100, किलर लुक और दमदार माइलेज के साथ मचाएगी धूम आपको बता दे की पहले के समय में सबकी पसंदीदा बाइक जो इस पीढ़ी के नौजवानो की भी बनी पसंद बन रही है Yamaha RX 100 आइये आज हम इस बाइक के बारे में बताते है सम्पूर्ण जानकारी, कंपनी ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए साथ ही अपनी इस बाइक की बढ़ती डिमांड को देखते हुए इसका अपडेटेड वर्जन पेश करने का ऐलान कर डाला हे आइए जानते हे ।

 

Yamaha RX100 का नया लुक और दमदार फीचर
Yamaha RX100 में आपको नया लुक के साथ ज्यादा advanced features फीचर्स भी मिलने वाले हैं. माना जा रहा कि बाजार में मौजूदा Royal Enfield को यह नई Yamaha RX100 कड़ी टक्कर देने वाली है. इस खबर के बाद से वैसे भी Royal Enfield के पसीने छुट जायेंगे हैं आइये जानते है इस नई यामाहा आरएक्स 100 में आपको क्या-क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं!

 

ये भी पढ़े – Anganwadi Bharti :- आंगनवाड़ी में निकली 20 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, महिलाए ऑनलाइन करे आवेदन

 

Yamaha RX100 का नया लुक और दमदार फीचर
बता दे की Yamaha RX100 की फीचर्स और specifications के बारे में जानते है इसमें आपको स्मार्ट और डिजिटल फीचर्स के तौर पर Cruise Control, AB Break, LCD Monitor और कई सारे अन्य सेफ्टी फीचर्स इस नई Yamaha RX100 में देखने को मिलने वाले हैं, पेट्रोल फ्यूल टैंक कैपेसिटी में 10L की फ्यूल कैपेसिटी Tank मिलेगी. इस गाड़ी की Width 740mm, Height 1040mm, Length 1965mm और Wheel Base 1245mm होगा,

 

Yamaha RX100 की भारत में कीमत
नई Yamaha RX100 की कीमत लगभग भारतीय बाजार में 1,50,000 रूपये हो सकती है. अभी आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत की पुष्टि नही हुई है. जैसे ही इस Yamaha RX100 को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया जाएगा उसके बाद ही इसकी कीमत का खुलासा हमारे सामने होगा,

 

Yamaha RX100 का दमदार इंजन
New Yamaha RX100 के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें आपको Displacement वाला 98CC का इंजन देखने को मिल सकता है, इस इंजन का टाइप Air-Cooled इंजन रहने वाला है जो की Single-Cylinder पर रहेगा है. इसकी Gasoline 7 Port Torque है जो की मैक्सिमम पावर 11 PS @ 7500 rpm Max Torque पॉवर 10.39 Nm @ 6500 जेनरेट करने में सक्षम रखता है,

 

 

MP Board Pepar को लेकर आई बड़ी खबर, अब कॉपियों में मिलेंगे QR Code, साथ ही पेपर में मिलेगी ये सुविधाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *