May 10, 2024
Onion Price Update

Onion Price Update : प्याज की बढ़ती कीमतों पर सरकार ने लगाई रोक , अब मात्र 25रुपए किलो मिलेगा प्याज ,जाने अपने शहर का ताजा भाव

Share Post

Onion Price Update : प्याज की बढ़ती कीमतों पर सरकार ने लगाई रोक , अब मात्र 25रुपए किलो मिलेगा प्याज ,जाने अपने शहर का ताजा भाव आज हम आपको इस पोस्ट में प्याज की ताजा कीमतों के बारे में जानकारी देंगे तथा सरकार ने प्याज की कीमतों को लेकरउठाया बड़ा कदम उसके बारे में बताएंगे

सरकार ने बफर स्टॉक से पिछले तीन हफ्ते में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के थोक बाजारों में 36,250 टन प्याज मौजूदा दर पर बिक्री के लिए जारी किया है. नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) और नेशनल एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव मार्केट‍िंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NEFED) को थोक और खुदरा बाजार में बफर प्याज बेचने का आदेश दिया गया है.

पांच लाख टन का होगा बफर स्‍टॉक

Onion Price Update
sources by youtube

Onion Price Update : प्याज की बढ़ती कीमतों पर सरकार ने लगाई रोक , अब मात्र 25रुपए किलो मिलेगा प्याज ,जाने अपने शहर का ताजा भाव

एनसीसीएफ और नेफेड (NEFED) से बफर स्टॉक की तीन लाख टन की मात्रा बढ़ाकर पांच लाख टन करने के लिए भी किसानों से अतिरिक्त प्याज खरीदने के ल‍िए कहा गया. उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया क‍ि सरकार थोक और खुदरा बाजार में बफर स्टॉक से प्याज जारी कर कीमत में हो रहे इजाफे को रोकना चाहती है.
उन्होंने कहा कि 11 अगस्त से थोक बाजार में कुल 35,250 टन बफर प्याज जारी किया गया है. एनसीसीएफ ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में 21,750 टन प्याज जारी किया है.

मोबाइल वैन के जर‍िये प्‍यार की ब‍िक्री

Onion Price Update
sources by youtube

Onion Price Update : प्याज की बढ़ती कीमतों पर सरकार ने लगाई रोक , अब मात्र 25रुपए किलो मिलेगा प्याज ,जाने अपने शहर का ताजा भाव

उन्होंने बताया कि इन 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली, आंध्र प्रदेश, असम, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, पश्‍च‍िम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, चंडीगढ़ और केरल शामिल हैं. बफर स्टॉक से प्याज थोक बाजार में मौजूदा दरों पर जारी किया जा रहा है, जबकि खुदरा बाजारों में इसे 25 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर जारी किया जा रहा है. सचिव ने कहा कि ये दोनों सहकारी समितियां आने वाले दिनों में दिल्ली और चुनिंदा स्थानों पर मोबाइल वैन के जर‍िये बफर प्याज की खुदरा बिक्री बढ़ाएंगी.

read more: Mahindra BSA Gold Star 650 : Yamaha की चमक फीकी करने आ गई अपने नए धाकड़ लुक में Mahindra की धाकड़ बाइक ,सड़को पर करेगी अपना राज ,जाने कीमत

उपभोक्ता मामलों के राज्यमंत्री अश्‍व‍िनी कुमार चौबे 6 सितंबर को रियायती दर पर प्याज की बिक्री के लिए एनसीसीएफ (NCCF) की मोबाइल वैन की शुरुआत करेंगे. इस बीच, एनसीसीएफ और नेफेड ने अतिरिक्त दो लाख टन बफर प्याज की खरीद शुरू की है. 22 अगस्त से अबतक करीब 24,000 टन प्याज सीधे किसानों से खरीदा जा चुका है. जिसमें से एनसीसीएफ (NCCF) ने 14,000 टन, जबकि नेफेड ने करीब 10,000 टन खरीदा है.

Onion Price Update : प्याज की बढ़ती कीमतों पर सरकार ने लगाई रोक , अब मात्र 25रुपए किलो मिलेगा प्याज ,जाने अपने शहर का ताजा भाव

Description : आज हमने आपको इस पोस्ट में प्याज की ताजा कीमतों के बारे में पूरी जानकारी दिए जिसको हमने सोशल मीडिया न्यूज़ पेपर के माध्यम से एकत्रित करके आपको अपडेट दी है इसमें कोई त्रुटि हो तो हमारी वेबसाइट TodayMandiBhav.net की कोई जिम्मेदारी नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *