May 19, 2024

Onion Rate :- टमाटर के बाद अब प्याज ने मारी सतक, प्याज के भाव पहुचे 65 रूपये प्रति किलो के पार, रिकार्ड तोड़ भाव को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फेसला

Share Post

Onion Rate :- टमाटर के भाव के बाद अब प्याज के भाव ने भी आसमान छूया है जिसके बाद प्याज में रिकॉर्ड तोड़ तेजी आई है कुछ समय पहले प्याज और टमाटर के भाव में भारी गिरावट आने के बाद किसानों को बहुत नुकसान हुआ था लेकिन अब किसानों के चेहरे पर हंसी जाने का नाम नहीं ले रही है क्योंकि पहले टमाटर के भाव ने रिकॉर्ड तोड़ते जी बताई तो अब प्याज ने भी आसमान छूना शुरु कर दिया है जिसके बाद टमाटर के बढ़ते दामों को लेकर सरकार ने भी अलर्ट जारी कर दिया है वहीं सरकार ने इस बार 300000 टन प्याज का स्टॉक जमा कर लिया है

सरकार ने अपने पास जमा किया प्याज का स्टाक 
Onion Rate :- सरकार द्वारा जमा किए गए स्टॉक का यह भी कारण हो सकता है कि कम आपूर्ति वाले मौसम में अगर प्याज की कीमतें अचानक बढ़ी तो ऐसे में सरकार मूल्य स्थिरीकरण कोश के तहत स्टाक को खोल देगी इस वर्ष 300000 टन तक की प्याज खरीद ली गई है

Onion Rate :- प्याज की भारी खरीदी के बाद आने वाले समय में प्याज की समस्या ना आए इसलिए यह बड़ा कदम उठाया गया है और सरकार ने जो प्याज खरीदा वह रवि फसल का प्याज है और अभी खरीद फसल की बुवाई का सीजन चल रहा है जिसकी आवाज अक्टूबर के आसपास होगी

प्याज का भाव पंहुचा 65 रूपये प्रति किलो
Onion Rate :- बता दें कि इस बार सरकार ने बीएसएफ के तहत रवि 2022 फसल से 2.51 लाख मैट्रिक टन प्याज खरीदी थी जिसको सितंबर 2022 से जनवरी 2023 तक अनेक जगहों पर सप्लाई की गई और अप्रैल-जून के दौरान उत्पादित प्याज का 65% हिस्सा सरकार ने अपने पास रख लिया है बाकी को बाजारों में सप्लाई कर दिया है 15 जुलाई तक प्याज की औसत डिटेल कीमत 26.79 रुपए प्रति किलो थी जो कि अब अधिकतम भाव ₹65 प्रति किलो और न्यूनतम भाव ₹10 प्रति किलो के पास पहुंच गए हे

 

Wheat Rate :- गेहू के भाव में आई जोरदार तेजी, सरकार के इस फेसले किसानो को हुआ फायदा, यह देखे आज के ताजा गेहू के भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *