May 13, 2024

Petrol Pump Fraud :- इस तरह पेट्रोल पम्प पर होती है ठगी, ग्राहक को बिना बताये कर्मचारी करते है ये काम

Share Post

Petrol Pump Fraud :- हमारे देश में पेट्रोल और डीजल का भाव लगातार बढ़ रहे है जिससे अनेक लोगो को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है, लेकिन पेट्रोल पोम्प के साथ पेट्रोल पोम्प पर ठगी भी बढती जा रही है और अगर आप भी पेट्रोल पम्प पर ठगी का शिकार नही होना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक पढ़े, अगर आप पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल या डीजल भराने जा रहे है तो आपको कुछ बातो को ध्यान में रखना होगा, आप फ्यूल फीलिंग स्टेशंस पर जा रहे है तो आप कुछ टिप्स को ध्यान में रखे,

 

Petrol Pump Fraud :- पेट्रोल डीजल भराते समय अपने अगर सतर्कता बरती तो आपके साथ कोई धोखाधड़ी नही होगी, अगर आपके पेट्रोल पम्प पर कम पेट्रोल डीजल भरा जाता है तो आपके साथ ठगी हो जाएगी, अगर आपने सतर्कता नही बरती तो जितने पैसे दिए उतने का पेट्रोल नही भरा जायेगा, व्ही बहुत सी बार फ्यूल स्टेशन का कर्मचारी मीटर को रीसेट नही करते है और गाड़ी में कम पेट्रोल और डीजल डाला जा सकता है,

 

पेट्रोल पम्प मशीन में गड़बड़ी के करने के लिए चीप का उपयोग
Petrol Pump Fraud :- अनेक पेट्रोल पम्प पर पंप मालिक और कर्मी मशीन पर एक इलेक्ट्रॉनिक चिप लगा देते है जिससे ग्राहक को कम पेट्रोल या डीजल मिलता है ऐसा घटना 2020 में तेलंगाना में सामने आई थी जिसमे मशीम में 1000 मिलीलीटर पेट्रोल/डीजल दीखता है लेकिन गाड़ी में 970 मिलीलीटर पेट्रोल/डीजल ही भरा जाता है, अगर आपको शक हो तो तुरंत पाच लीटर पेट्रोल डीजल का टेस्ट करा ले,

 

बिना ग्राहक को बताये डाल देते है सिंथेटिक तेल
Petrol Pump Fraud :- अनेक बार fuel filling station पर बिना ग्राहक (customers) को बताये सिंथेटिक तेल डाल देते है व्ही बता दे की कर्मचारी पेट्रोल पंप पर रोजाना तेल की जगह सिंथेटिक तेल डाल साल देते है क्युकी ये इसका भाव 5 से 10 प्रतिशत अधिक होती है जिससे कंपनी को फ्यूल में अधिक बचत होती है

 

 

पशुपालन विभाग में 5 हजार से भी अधिक पदों पर निकली भर्ती, 10वीं 12वीं पास करें आवेदन

 

 

कई बीमारियो का रामबाण इलाज हे दादी माँ के नुस्‍खे

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *