May 13, 2024

कई बीमारियो का रामबाण इलाज हे दादी माँ के नुस्‍खे

Share Post

health update  : नमस्कार दोस्तो जेसा की आपको पता हे की आज के खान पान ऐसा ही गया हे जिससे कोई न कोई किसी न किसी बीमारी से परेशान हे , ओर बहुत से कम लोग हे जो फिट ओर हेल्दी हे , इन बीमारियो से बचने के लिए दवाइयो का सेवन करते हे जिससे उनकी बॉडी को नुकसान पहुचता हे छोटी मोटी शर्दी ख़ासी मे दवा खाना अच्‍छा नहीं है कोई भी बीमारी हो उसके लिये सबसे बढ़िया घरेलू नुस्‍खे ही अच्छे रहते हैं आज हम आपको इस लेख मे दादी माँ के नुस्‍खे के बारे मे बताएगे जो कई बीमारियो का रामबाण इलाज हे ।

1॰ सिरदर्द :-

सिरदर्द होने पर किसी दावा की जरूरत नही होती बस एक सेब की जरूरत होती हे सेब को छीलकर बारीक काट लें। ओर उसमे नमक मिलकर उसे खा ले इससे आपका सिरदर्द बिलकुल गायब हो जाएगा ।

2. काले होंठ

काले होठो से छुटकारा पाने के लिए अधिकतर लोग मार्केट मे मिल रही केमिकल क्रीम का इस्तमाल करते हे मक्खन में थोड़ा सा केसर मिलाकर रोजाना लगाने से काले होंठ भी गुलाबी होने लगते हैं।

3. गैस से छुटकारा

गैस से छुटकारा पाने के लिए आपको कोई द्वा नही लेनी हे आपको बस इसके लिए लहसुन की 2 कली छीलकर 2 चम्मच शुद्ध घी के साथ चबाकर खाएं फौरन आराम होगा।

4. गले में खराश का इलाज

गले में खराश होने पर सुबह-सुबह सौंफ चबाने से बंद गला खुल जाता हैं। इसके अलावा अगर आपको छींके आने की समस्‍या है तो ताजा हरा धनिया मसलकर सूंघने से छींके आना बंद हो जाती हैं।

यह भी पढे :- 

सिंचाई पाइप लाइन योजना मे किसान यहा से करे अपना आवेदन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *