May 13, 2024

PM kisan 16th Installment Date : किसानो के खाते में 27 फरवरी को आयेगी 16वीं किस्त, इस बार लाखो किसानो की अटकेगी क़िस्त, जल्दी करे ये काम

Share Post

PM kisan 16th Installment Date : बड़ी खबर निकल कर आ रही है जिसमे किसानो का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16 वी क़िस्त 27 फरवरी जारी हो सकती है इस किस्त को लेकर किसान लम्बे समय से इंतजार कर रहे है जिसके बाद अब किसानो के खाते में पैसे की खनक बजने वाली है साथ ही लेकिन अनेक किसान इसे भी है जिन्हें इस योजना का लाभ नही दिया जायेगा या फिर वह इस योजना से वंचित रह जायेंगे अगर किसी किसान ने eKYC नही करे है तो उस किसान को भी इस योजना का लाभ नही दिया जायेगा |

अनेक किसान रहेंगे इस क़िस्त से वंचित
PM kisan 16th Installment Date : इस योजन के तहत किसानो को साल में तिन बार दो दो हजार रूपये की क़िस्त दी जाती है और अब तक किसान को 15 किस्ते दी जा चुकी है सरकार ने किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए ईकेवाइसी करवान अनिवार्य किया है 14वीं किस्त तक तो छूट दे दी गई और ईकेवाइसी न कराने वाले किसानों को भी योजना का लाभ दे दिया गया लेकिन अब आगे मिलने वाली क़िस्त पर सरकार ने रोक लगा दी है और जिन्होंने eKYC करा ली है उन किसानो को योजना ला लाभ मिलने वाला है |

Read More – राज्य सरकार कर रही है किसानो का 2,00,000 रुपए का लोन, सरकार ने प्रस्ताव को दी मंजूरी, यहाँ देखे नई लिस्ट

अनेक किसानो ने नही कराया ये काम
PM kisan 16th Installment Date : सरकार ने जानकारी दी है की क़िस्त आने से पहले eKYC करा ले अगर नही करे तो किसानो को इस योजना से वंचित रखा जायेगा साथ ही अनेक किसानो ने आधार सीडिंग, भूमि सत्यापन और ईकेवाइसी नहीं कराया है ब्लाक स्तर पर भी बीज भंडार केंद्रों के जरिए किसानों की समस्याएं दूर कराने के प्रयास किए गए, लेकिन किसानों के कागजात दुरुस्त नहीं हो सके।

Read More – राज्य सरकार कर रही है किसानो का 2,00,000 रुपए का लोन, सरकार ने प्रस्ताव को दी मंजूरी, यहाँ देखे नई लिस्ट

क़िस्त आने से पहले करे ये काम
PM kisan 16th Installment Date : अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको भूमि सत्यापन करवाना होगा अगर आप एसा नही करते है तो आपकी क़िस्त अटक सकती है उसके साथ ही ई-केवाईसी करवाना भी जरूरी है अगर आपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक नहीं कराया है तो आपको जल्दी से करवा लेना चाहिए नही तो आप वंचित रह सकते है | इसके आलावा आवेदन पत्र भरते समय किसान भाई अपना नाम, जेंडर,आधार नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स सही से चेक कर लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *