May 21, 2024

Sarso Bhav :- सरसों के भाव में बढोतरी, मंडियों में सरसों की अवाक् हुई कम, खाद्य तेल के मूल्य में भी कमी,

Share Post

Sarso Bhav :- नमस्कार किसान भाइयो आज हम इस लेख में आपको सरसों के भाव और अवाक् की जानकारी देने वाले है साथ ही बता दे की पिछले साल के मुकाबले इस साल सरसों की अवाक् कम हुई है जिससे सरसों के भाव में बढोतरी देखने को मिल रही है, वही पिछले साल के मुकाबले इस साल सरसों के तेल के भाव में कमी देखने को मिल रही है

Sarso Bhav :- इस वर्ष पिछले साल से अधिक सरसों के उत्पादन अधिक देखने को मिल सकता है व्ही इस बार मौसम ने भी किसानो की मेहनत पर पानी फेरा दिया है, वही उत्तर भारत में आंधी और बारिश ने सरसों की फसल को ख़राब कर के रख दिया है, जिससे मंडी में सरसों की अवाक् में भी कमी देखने को मिल रही है,

PTI की जानकारी अनुसार सोयाबीन और सरसों की अवाक् में कमी देखने को मिल रही है, इससे आने वाले समय में सरसों के भाव में बढोतरी देखने को मिल जाएगी, सरसों की अवाक् को देखते हुए जानकारों का मानना है की ऐसा नुकसान हर साल देखने को मिलता है,साथ ही इस बार 10-12 फीसदी सरसों के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है

 

Sarso Bhav :- प्राप्त जानकारी अनुसार खाने वाले तेल पर 20 प्रतिशत आयात शुल्क लगाई गई है, जिसकी अनेक वजह है, पिछले साल से इस बार सरसों के भाव कम देखने को मिल रही है,

Sarso Bhav :- आयात में शुल्क की बढोतरी होने के बाद बाज़ार में खाध्य तेल की मग भी बढ़ने लगी है जिससे किसानो को अच्छा भाव में की आशंका जताई जा रही है, जानकारों का मानना है की सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5,450 रुपये प्रति क्विंटल होने की सम्भावना है,

 

सरसों तेल की बढ़ी मांग
Sarso Bhav :- जानकारों का मानना है की तेल के आयात में शुल्क बढ़ाया गया है साथ ही ग्राहकों को सरसों का सस्ते में मिल रहा है जिससे सरसों के तेल की मांग भी बढ़ सकती है,

Sarso Bhav :- देश की कुछ मंडियों में सरसों के भाव 4,500 रुपये प्रति क्विंटल है, व्ही अनेक किसानो की फसल बारिश में गीली हो गई है जिसे सुखाने में लगे हुए है जिससे किसानो सरसों का भंडारण भी कर सकते है, व्ही सरसों की फसल को फरवरी में गर्मी की वजह से बहुत नुकसान देखने को मिला है,

 

 

Chana Bhav :- चने के भाव को लेकर सरकार ने किसानो को दी बड़ी राहत, चने का भाव 11000रू प्रति क्विंटल,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *