May 20, 2024

Sarso Bhav :- सरसों के भाव में धुआधार तेजी, यहा देखिये सरसो मार्केट की तेजी मंदी रिपोर्ट

Share Post

Sarso Bhav :- देश के बार भी लगातार खाद्य तेल की मांग बढ़ रही है, बता दे की जयपुर कच्ची घानी तेल और एक्सपोलेर तेल के भाव में भी बढोतरी देखने को मिली है, वही कच्ची घानी के तेल में 22 रूपये का इजाफा हुआ है जिसके बाद उसका भाव 1115 रूपये प्रति 10 किलो परचला गया है, वही अगर हम एक्सपेलर की बात करे तो एक्सपेलर में 1105 रुपये प्रति 10 किलो की बढ़ोतरी देखने को मिली है,

Sarso Bhav :- सरसों की अवाक् में कमी देखने को मिल रही है, बुधवार के दिन देश में सरसों की अवाक् लगभग 9.50 लाख बोरी हुई है, ये सरसों की अवाक् पिछले दिनों से कम है, देश के बहार खाद्य तेल के भाव में इजाफा दर्ज किया गया है पाम तेल का सबसे ज्यादा निर्यात करने वाले देश से भारत सरकार ने सूरजमुखी तेल के भाव में टेक्स कोटा भी ख़त्म कर दिया है

खाद्य तेल की बढ़ी मांग
Sarso Bhav :- पाम तेल के निर्यात करने वाला सबसे बड़ा देश में मौसम की मार देखने को मिली है जिससे निर्यात में कमी देखने को मिली है, जिस कारण पाम तेल के भाव में बढोतरी देखने को मिली है, कम अवाक् और अधिक मांग के कारण भाव में बढोतरी देखने को मिली है, व्ही मलेशिया में बारिश के कारण फासले भी ख़राब हुई है

Sarso Bhav :- बता दे की डेरिवेटिस एक्सचेंज और BMD में पहुचने वाला पाम तेल पर अनुबंध शाम के सत्र में 46 रिंगिट यानी 1.11 फीसदी बढ़कर 4, 188 रिंगिट प्रति टन हुई है, वही डालियान के सोया तेल अनुबंध पर भी 0.1 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड में सोया तेल के भाव में लगभग 0.7 फीसदी की बढोतरी देखने को मिली है,

Sarso Bhav :- देश के बहार खाद्य तेल की मांग बढ़ने की वजह से भारतीय बाजारों में भी इसका असर देखने को मिला है, वही तेल मिलो में भी सरसों की खरीदी अधिक बढ़ गई है, इसका असर सरसों के भाव में बढोतरी देखने को मिल रही है, व्ही देश में मौसम अच्छा होते ही सरसों की अवाक् में बढोतरी देखने को मिल सकती है साथ ही मौसम को खुलते ही मंडियों में अवाक् भी तेज हो जाएगी,

 

नरमा कपास के भाव में आई तेजी, यहा देखे प्रमुख मंडियों के Narma kapas Bhav

 

Gehu Rate :- किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस मंडी में गेहू का दाम मिल रहा अच्छा, सरकार शुरू करेगी ये नए नियम,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *