May 11, 2024

Shram Card List :- सरकार इन लोगो के खाते में भेजेगी 1000 रूपए, वंचित रहने से पहले करे आवेदन या फिर यहा देखे पेमेंट स्टेटस

Share Post

Shram Card List :- श्रम एवं रोजगार कल्याण विभाग ने श्रमिकों की मदद के लिए एक योजना शुरू की गई है, जिसका नाम है “श्रम कार्ड योजना” बता दे की इस योजना का लाभ देशभर के लगभग 44 करोड़ श्रमिकों को सहायता सरकार द्वारा देनी जानी है, साथ ही बता दे की इस योजना में करोड़ों श्रमिक का पंजीकरण हो चूका है जिसके तहत भारत सरकार किसानो को आर्थिक सहायता दे रही है, बता दे की Shram Card की पेमेंट List जारी हुई है इस लिस्ट में उनके नाम दिए गए है जिनको सरकार की तरफ से या Shram Card योजना के तहत सहायता राशी भेजी गई है,

Shram Card List (श्रम कार्ड सूची)
श्रम कार्ड योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है, जिसका उदेश्य देश के सभी श्रमिकों की सहायता करना है, इससे श्रमिकों की आर्थिक स्थिति में भी सुधर आयेगा, सरकार द्वारा भुक्तं राशी की इलिस्त जारी कर दी है साथ ही लाभार्थियों को भी लाभ दिया गया है, इस योजना में आवेदन करने के बाद सरकार द्वारा Shram Card योजना का लाभ दिया जाता है, आपको इस लेख के माध्यम से हम अपना स्टेट्स चेक करना और अपनी राशी प्रधान करने की जानकारी देंगे,

 

ये भी पढ़े – Pashu Shed Yojana 2023 :- सरकार पशुओ के रख रखाव के लिए दे रही है 1 लाख 60 हजार रुपए, जल्दी करे आवेदन, अपने पशुओ के लिए बनाए पशु शेड

केसे जारी होता है श्रम कार्ड (How is the labor card issued?)
श्रम कार्ड की पात्रता क्या है, (What is the eligibility of labor card,)

देश के सभी मूल नागरिक, श्रमिकों को ये श्रम कार्ड के माध्यम से लाभ मिलता है, श्रम कार्ड बनाने के लिए आयु सीमा 16 से 59 वर्ष की रखी गई है, Shram Card Yojana का लाभ सरकारी नौकरी वाले या नौकरी नही ले सकते है, Shram Card Yojana का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है अगर आपके पास आधार कार्ड नही है तो आप इस योजना का लाभ नही ले सकते है, Shram Card Yojana में आवेदन करने वाले की वार्षिक आय अधिक है तो उसे इस योजना का लाभ नही दिया जायेगा,

 

Shram Card List केसे देखे? Shram Card पेमेंट स्टेट्स कैसे चेक करे?
आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट Eshram.Gov.In पर जाना होगा, उसके बाद आपके सबसे होम पेज खुल जायेगा, आपको यहा पर राज्य, जिला, ग्राम पंचायत और अपने ग्राम का चयन करना होगा, जानकारी देने के बाद पेमेंट लिस्ट को डाउनलोड कर सकते है,

 

ये भी पढ़े – इन लक्षणों को ना करे नजरअंदाज, वरना धो बैठेंगे अपने जीवन से हाथ, जानिए Cholesterol को कम करने उपाय

ई-श्रम कार्ड का लाभ कैसे ले ? (Benefits of e-Labour Card)
सरकार ने इस योजना को श्रमिकों को लाभ देने के लिए शुरू किया है, इस योजन का उदेश्य 44 करोड श्रमिकों को पोर्टल पर एक साथ जोड़ना है,इस योजना के माध्यम से सरकार श्रमिकों का डाटा एकत्रित करेगी साथ ही श्रमिकों को 1000 रुपए की सहायता दी जाएगी, ई-श्रम कार्ड योजना के माध्यम से सरकार निशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सुविधाएं देगी, बता दे की इस योजना के माध्यम से सरकार 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 3000 रूपए प्रतिमाह पेंशन के रूप में देगी, साथ ही श्रम कार्ड धारक को दुर्घटना बीमा भी दिया जायेगा,

 

iPhone के दीवानों के लिए NOKIA ने किया जबरदस्त मोबाईल लोंच, मार्किट में धूम मचाने आ रहा है Nokia King Max 5G , 108MP कैमरा और 8000mAh की मिलेगी बैटरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *