May 13, 2024

Skin Care Tips :- इन घरेलू उपाय से करे अपने मुहांसों को दूर, घर पर ही बना सकते है फेक मास्क और कर सकते है अप्लाई

Share Post

Skin Care Tips :- आज हम आपको इस लेख मुंहासे दूर करने के फायदेमंद घरेलू उपाय बतायेंगे सबसे ज्यादा मुँहासा त्वचा संबंधी आम रोगों परेसान करता है क्युकी इसका असर हमारी सुन्दरता पर पड़ता है, आज के समय में 17-21 वर्ष की महिलाओ पुरषों में मुहासे होना सामान्य है, इस उम्र में हार्मोन्स जैसे- एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टेरोन कम ज्यादा होते है, जिससे चेहरे पर तेल ज्यादा निकलता है, जिससे चहरे पर मुँहासे होने लगते है, मुहांसों से हमारे चेहरे की सुन्दरता को बिगड़ते है जिससे इंसान लो कॉन्फिडेंस या इनफीरियॉ को रिटी काम्प्लेक्स का शिकार हो जाता है। आइये जानते है मुहांसों का इलाज

मुहांसों का इलाज करे एलोवेरा से (Treat acne with aloe vera)
Skin Care Tips :-एलोवेरा हमरे चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है और आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने वाले है, आप एलोवेरा को घर में उगाकर अपने चहरे पर लगा सकते है इससे आपको काफी आराम मिलेगा,

 

मुहांसों का इलाज करे निम्बू से (treat acne with lemon)
Skin Care Tips :-आपके चहरे पर मुहांसों होते जा रहे है और रुकने का नाम नही ले रहे तो आप मुहांसों के लिए निम्बू का उपयोग कर सकते है बता दे की निम्बू में विटामिनC पाया जाता है जो मुहांसों को टिक करने में सहायता करता है, पहले निम्बू को अपने चहरे पर रगड़े उसके बाद कुछ देर बाद आप गुनगुने पानी से चेहरे को धो सकते है ऐसा आप रोजाना कर सकते है,

 

मुहांसों का इलाज करे नीम की पत्ती से (treat pimples with neem leaves)
Skin Care Tips :-वेसे तो नीम की सभी चीजे हमारे काम में आती है और नीम से अपनी अनेक बीमारियों को दूर कर सकते है, लेकिन आप नीम की पत्तियों को पीसकर अपने चहरे पर लगा ले और लगभग 2 घंटे के लिए छोड़ दे, ऐसा रोजाना करने पर आपके मुहांसों दूर हो जायंगे,

 

मुहांसों का इलाज करे मुल्तानी मिट्टी से (Treat acne with Multani Mitti)
Skin Care Tips :-आप मुहांसों को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी का भी उपयोग कर सकते है बता दे की जिनकी तेलिय त्वचा है उनके लिए मुल्तानी मिट्टी बहुत ही फायदेमंद होती है साथ ही ये हमारे चहरे पर ठंडक प्रधान करती है, मिल्तानी मिल्ली लगाने से आपके मुहांसों ठीक हो जायेंगे,

 

सरकार दे रही है महिलाओ को फ्री सिलाई मशीन, ऐसे आवेदन करे Free Silai Machine Yojana में,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *