May 10, 2024

Snake Farming :- इस फॉर्म को देखकर हो जाएंगे आप हैरान, यहा पेड़ पर फल की जगह लटकते है सांप, इस विडियो को देखकर रह जाएंगे दंग

Share Post

Snake Farming :- आज तक आपने अनेक प्रकार के पेड़ देखे होंगे जिसमें से ऐसे कुछ पेड़ होंगे जिन पर 12 ही महीने पर लगे रहते हैं लेकिन आज हम आपको इस लेख में जो जानकारी बताने वाले उसे पढ़कर आपके भी होश उड़ जाएंगे बता दें कि दुनिया में ऐसा देश भी मौजूद है जहां पेड़ के बगीचे में फल की जगह साथ लगे रहते हैं साथ ही यहां सांपों की खेती भी की जाती है

Snake Farming :- आपको केवल इन पेड़ों पर फल की जगह सांप ही लटकते नजर आएंगे वही एक डाल पर आपको अनेक सांप लटके नजर आ जाएंगे बता दें कि यह सांप का बगीचा वियतनाम का है डोंट टैक स्नेक फॉर्म के नाम से यह बगीचा है जहां आपको केवल सांप ही सांप नजर आएंगे साथिया आप नीचे वीडियो में भी देख सकते हैं

यहां होती है सांपों की खेती
Snake Farming :- बता दें कि वियतनाम में सांपों की खेती की जाती है जैसे हमारे देश में फल सब्जियां एवं अन्य चीजों की खेती की जाती है वैसे ही वहां सांपों को पाला जाता है वहीं इस फार्म में औषधि सामग्री भी उगाई जाती है वही मिली जानकारी के अनुसार इस बगीचे में 400 से अधिक जहरीले सांप मौजूद है और इनके जहर से अनेक प्रकार की दवाइयां बनाई जाती है वही सांप के जहर को काटने के लिए एंटीडोट भी यहीं से तैयार किया जाता है

Snake Farming :- बता दे कि डोंट टेम स्नेक फॉर्म को देखने के लिए यहां लाखों पर्यटक हर साल आते हैं वही इस बगीचे को देखकर अनेक लोग हैरत में भी पढ़ जाते होंगे वही 12 हेक्टर में फैले इस फॉर्म में अनेक तरह की फैसिलिटी देखने को मिल जाएगी वही यहां प्रतिवर्ष 15 सौ से अधिक लोग सांप के काटे जाने के बाद उपचार कराने के लिए आते हैं और यहां हर दिन एंटीडोट बनाने के लिए रिसर्च की जाती है वहीं ज्यादातर सांप के एंटी डॉट इन्होंने बना लिए हैं

Video :- इस वीडियो में देखिए पेड़ पर फल की जगह लटक रहे हैं सांप

 

Free Tractor Yojana :- सरकार किसानों को दे रही है फ्री ट्रैक्टर के साथ मुफ्त कृषि यंत्र, जल्दी से आवेदन कर घर लाये नया ट्रैक्टर, यह देखे सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *