May 20, 2024

Soyabean Bhav :- सोयाबीन के भाव में आई जबरदस्त तेजी, यहा देखे प्रमुख मंडियों के ताजा भाव

Share Post

Soyabean Bhav :- नमस्कार किसान भाइयो आज हम इस लेख में आपको सोयाबीन मंडी भाव बताने वाले है, जानकारों का मानना है की आने वाले समय में सोयाबीन की मांग बढ़ सकती है जिससे भाव बढ़ने की सम्भावना है, मंडियों में सोयाबीन के भाव में रोजाना उतार चड़ाव चलता रहता है

सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)
Soyabean Bhav :- आपको बता दे कि सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के भाव में 350 रूपये की बढोतरी देखने को मिली है जिसके बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) भाव 4300 रुपये प्रति क्विंटल देखने को तय किया गया है, अगर हम बाज़ार के भाव की बात करे तो अभी के समय में 5000-7000 रुपये तक देखने को मिल रहा है,

 

  • मध्य प्रदेश में सोयाबीन मंडी भाव (MP Soyabean Bhav)

मंदसौर मंडी में सोयाबीन का भाव – 5310 से 5340 रूपये प्रति क्विंटल

नरसिंहपुर मंडी में सोयाबीन का भाव – 5100 से 5200 रूपये प्रति क्विंटल

भोपाल मंडी में सोयाबीन का भाव – 5100 से 5270 रूपये प्रति क्विंटल

जबलपुर मंडी में सोयाबीन का भाव – 5400 से 5700 रूपये प्रति क्विंटल

शाजापुर मंडी में सोयाबीन का भाव – 5100 से 5390 रूपये प्रति क्विंटल

रतलाम मंडी में सोयाबीन का भाव – 5000 से 5600 रूपये प्रति क्विंटल

धार मंडी में सोयाबीन का भाव – 5100 से 5400 रूपये प्रति क्विंटल

सीहोर मंडी में सोयाबीन का भाव – 5000 से 5090 रूपये प्रति क्विंटल

हरदा मंडी में सोयाबीन का भाव – 5100 से 5400 रूपये प्रति क्विंटल

ये भी पढ़े – MP Weather : 7 अप्रेल मोसम विभाग के अनुसार मध्यपरदेश के इन हिस्सों मे होगी बिजली ओर गरज के साथ बारिश

नीमच मंडी में सोयाबीन का भाव – 5100 से 5190 रूपये प्रति क्विंटल

उज्जैन मंडी में सोयाबीन का भाव – 5200 से 5700 रूपये प्रति क्विंटल

इंदौर मंडी में सोयाबीन का भाव – 5394 रूपये प्रति क्विंटल

 

  • राजस्थान सोयाबीन मंडी भाव (Rajasthan Soyabean Bhav)

प्रतापगढ़ मंडी में सोयाबीन का भाव – 4150 से 5200

इकलेरा मंडी में सोयाबीन का भाव – 4900 से 4990

रामगंज मंडी में सोयाबीन का भाव – 4100 से 4900

ये भी पढ़े – Sarso Bhav :- सरसों की बढ़ी मांग, भाव में भारी उछाल, नीलामी की शुरूआती बोली लगी 8000 रू की

कोटा मंडी में सोयाबीन का भाव – 4200 से 5100

निंबाहेड़ा मंडी में सोयाबीन का भाव – 5000 से 5400

झालरापाटन मंडी में सोयाबीन का भाव – 4000 से 5300

बूंदी मंडी में सोयाबीन का भाव – 4300 से 4600

 

मध्य प्रदेश में शराब के भाव 350 तक की गिरावट, सरकार ने जारी की नई आबकारी नीति, अधिक मूल्य पर बेचने वालो पर कार्यवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *