May 19, 2024

सोयाबीन के भाव में आया उछाल, अंतराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी सोयाबीन की मांग, यहा देखे Soybean Mandi Bhav

Share Post

Soybean Mandi Bhav :- नमस्कार किसान भाइयो, आज हम आपको इस लेख में सोयाबीन मंडी भाव बताने वाले है, आज सोयाबीन का भाव 7000 रू प्रति क्विंटल होगा, वही व्यापारियों के अनुसार सोयाबीन के भाव में उछाल देखने को मिला है, वर्तमान में 120 लाख 70 हजार हेक्टेयर की सोयाबीन बुवाई हुई है, वही पिछले साल 120 लाख 78 हजार हेक्टेयर की सोयाबीन में बुवाई हुई थी,

 

Soybean Mandi Bhav :- सरकार ने शुरुआत में 14.7 लाख टन सोयाबीन उत्पादन का लक्ष्य बनाया है, वही पिछले साल 13 लाख टन सोयाबीन का उत्पादन हुआ था, सरकार ने वर्तमान सीजन में सोयाबीन के उत्पादन का पहला अनुमान घोषित कर दिया है। सरकार ने 129 लाख टन सोयाबीन उत्पादन का लक्ष्य रखा है साथ ही सरकार ने इस बार 12.7 लाख टन का अनुमान लगाया है जिसको बदल कर 13 मिलियन कर दिया है,

 

Soybean Mandi Bhav :- सरकार द्वारा इस अनुमान को बदला जा सकता है इस वर्ष के फसल के उत्पादन को देखते हुए पूर्वानुमान में गिरावट की प्रबल संभावना लगाई जा रही है, अगर सोयाबीन का आने वाला भविष्य देखा जाए तो इस बार अच्छा भाव देखने को मिल सकता है, मध्य प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश होने के कारण सोयाबीन की अच्छी पैदावार हुई है,व्ही जिन इलाकों में कम बारिश हुई उन इलाकों में सोयाबीन की पैदावार कम हुई है जिस कारण सोयाबीन के भाव में तेजी देखने को मिल सकती है,

 

Soybean Mandi Bhav :- अंतराष्ट्रीय स्तर पर सोयाबीन की बहुत मांग है जिस कारण भी सोयाबीन के भाव में उछाल आ सकता है, साथ ही जानकारों का कहना है सोयाबीन का भाव ₹5000 से 5700 तक रहा है,

 

 

कपास के भाव में आया उछाल, यहा देखे कपास का आने वाला भविष्य, Kapas Mandi Bhav 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *