May 10, 2024

Mahindra की यह SUV है Scorpio से भी है तगड़ी, कीमत है मात्र 8.5 लाख, जानिए Mahindra XUV300 के फीचर और लुक

Share Post

Mahindra XUV300 :- भारत की कार निर्माता कम्पनी महिंद्रा एंड महिंद्रा काफी समय से लोगो के दलों पर राज कर रही है, Mahindra ने बीते साल में दो कार लोंच की थी जिसमे Mahindra Scorpio N और Mahindra Scorpio Classic है, जिनकी अच्छी बिक्री हो रही है Mahindra Scorpio अपने दमदार लुक की वजह से सभी लोगो के दिलो में राज करती है लेकिन महिंद्रा की एक और कार ने Scorpio को टक्कर देनी की सोच ली है आइये जानते है Mahindra XUV300 के बार मे

 

ये भी पढ़े – PM Awas Yojana 2023-24 : प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के लिए बड़ी खबर, इस योजना से मकान बनाने के लिए फ्री मिलेगा सामान,

 

Mahindra की इस कार की हो रही सनदार बिक्री
बता दे की Mahindra ने कुछ समय पहले अपनी एक नई कार लोंच की थी जिसकी अभी के समय पर अच्छी बिक्री ही रही है और बता दे की अभी तक इस कार के 1.85 लाख से अधिक यूनिट बिक चुके है, बता दे की महिद्रा ने Mahindra XUV300 को लोंच किया था बता दे की इस कार को 2019 में वैलेंटाइन डे के दिन लोंच किया था जिसको चार साल पुरे हो चुके है प्राप्त जानकारी अनुसार Mahindra Compact SUV के कुल 185,782 इकाइ बिकी है

 

ये भी पढ़े – PEN Card News :- पेनकर कार्ड उपयोगकर्ताओ के लिए बड़ी खबर, पेन कार्ड में ये काम करले वर्ना हो सकता है 10000 रू का जुर्माना 

 

Mahindra की इस कार ने लोंच होते ही मचाया तहलका
बता दे की Mahindra XUV300 को बाज़ार में 7.9 लाख रुपये की कीमत में लाया गया था जिसके 28 दिनों के भीतर ही 13,000 बुकिंग आ गई थी, साथ ही ये कार लोंचिंग के पहले महीने में ही टॉप 3 कॉम्पैक्ट SUV की लिस्ट में आ गई थी, बता दे की Mahindra XUV300 को Global NCAP की 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है बिक्री के आंकड़ों की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में इस एसयूवी की अब तक 52 हजार से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं, वहीं वित्त वर्ष 2022 में XUV300 की कुल 50 हजार यूनिट और वित्त वर्ष 2022 में 36 हजार यूनिट की बिक्री हुई थी।

 

ये भी पढ़े – MP NEWS HEADLINE :- मध्य प्रदेश की सभी बड़ी खबरें, एक क्लिक में यहा पढ़े सभी ताजा खबरे

Mahindra XUV300 की कीमत है 8.41 लाख रुपये
बता दे की इस कार की अभी के समय में कीमत 8.41 लाख रुपये है और ये कीमत 14.07 लाख रुपये तक है, Mahindra XUV300 में तीन इंजन विकल्प है जिसमे पहला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट (110PS और 200Nm), दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन (117PS और 300Nm) और तीसरा 1.2-लीटर TGDI टर्बो-पेट्रोल इंजन (130PS) और 230Nm) है साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं,

 

PEN Card News :- पेनकर कार्ड उपयोगकर्ताओ के लिए बड़ी खबर, पेन कार्ड में ये काम करले वर्ना हो सकता है 10000 रू का जुर्माना

 

MP Mandi Bhav Today :- मध्य प्रदेश के ताजा मंडी भाव – जानिए मंडी भाव में उतार चड़ाव की जानकारी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *