May 13, 2024

Lahsun Rate : लहसुन का भाव पंहुचा 32,000 रूपये पार, आखिर अचानक लहसुन के भाव में क्यों आई रिकार्ड थोड तेजी, यहाँ देखे देश की प्रमुख मंडियों के लहसुन भाव

Share Post

Lahsun Rate : कुछ दिनों पहले टमाटर के भाव ने सभी को चोका कर रख दिया था और उसके बाद प्याज के भाव ने सभी की हालत ख़राब कर दी थी लेकिन पिछले सप्ताह से लहसुन के भाव में भी तेजी देखने को मिल रही है नए साल के बाद अब शादियों का सीजन भी शुरू होने वाला है जिसके को लेकर भी भाव में कुछ हालचाल आई है |

पिछले साल के मुकाबले इस साल है बम्पर तेजी
Lahsun Rate : लहसुन का भाव बीते 3 महीने में इस बार लगभग 2 गुना से भी अधिक हो गया है देश के बड़े बाजारों के जैसे दिल्‍ली-मुंबई समेत कई शहरों में सामान्‍य लहसुन का भाव 280 से 300 रुपये/किलो तक दर्ज किया जा रहा है और दूसरी तरफ अच्छी क्‍वालिटी का लहसुन 330 से 400 रुपये/किलो तक बाज़ार में उपलब्ध हो रहा है अगर हम पिछले साल की बात करे तो पिछले वर्ष लहसुन का भाव 60 से 80 रुपये तक देखने को मिल रहा था |

लहुसन के में तेजी आने का कारण
Lahsun Rate : लहसुन के भाव तेजी आने के अनेक कारण है लेकिन सबसे बड़ा कारण लहसुन की डिमांड एंड सप्‍लाई का हो सकता है विशेषज्ञों की माने तो ठंड के मौसम एवं शादी सीजन में लहुसन की मांग भी बढती है जिससे भाव में उछाल आया है जिसके बाद कुछ दिनों तक लहसुन की सप्लाई में समस्या आ सकती है |

Read More – किसानो की हुई बल्ले बल्ले, अब प्रदेश सरकार इस महीने किसानो के खाते में ट्रासफर करेगी 3000 रूपये, यहा देखे सम्पूर्ण जानकरी

मंडियों में क्या चल रहा लहसुन का भाव
Lahsun Rate : बता दे की मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी मंदसौर मंडी देश की सबसे बड़ी लहसुन मंडी है मंदसौर मदनी में लहसुन का भाव 15,000-32,000 रुपये प्रति क्विंटल तक देखने को मिल रहा है कई बार तो ऐसा समय आ जाता है की लहसुन को फेकना पड़ता है और कई बार सोने के भाव लहसुन बिकता है लेकिन मध्य प्रदेश में मंदसौर मंडी के आलावा रतलाम मंडी में लहसुन 2100 से 30800 रुपए प्रति क्विंटल एवं इंदौर मंडी में 9000 से 31000 रूपये प्रति क्विंटल तक लहसुन का भाव चल रहा है |

उज्जैन लहसुन मंडी भाव – 3000 से 18000 रु./क्विंटल।

सिहोर लहसुन मंडी भाव – 4001 से 16002 रु./क्विंटल।

टिमरनी लहसुन मंडी भाव – 9275 से 20500 रु./क्विंटल।

नामली लहसुन मंडी भाव – 5000 से 19500 रु./क्विंटल।

शाजापुर लहसुन मंडी भाव – 2000 से 20000 रु./क्विंटल।

नीमच लहसुन मंडी भाव – 5500 से 24000 रु./क्विंटल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *