May 13, 2024

Tomato Rate : अब बार फिर बढ़ने लगी टमाटर की मांग, इन जगहों पर टमाटर के भाव छूने लगे आसमान, टमाटर की इस किस्म की खेती कर कम सकते है 4 से 5 लाख रूपये

Share Post

Tomato Rate : कुछ समय पहले देश में टमाटर बहुत महंगा हो गया था लेकिन अब रहत मिलती दिखाई दे रही थी लेकिन एक बार फिर भारत में टमाटर की मांग बढ़ने लगी है जिसके बाद उसके भाव में भी इजाफा हुआ है साथ ही बता दे की एक एकड़ में इसकी खेती करने से किसानों को शुद्ध रूप से पांच लाख रुपये तक का फायदा मिल रहा है इसके लिए नए टमाटर की खोज हुई है |

टमाटर की विदेशो में मांग
Tomato Rate : भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरू ने एक संकर टमाटर विकसित किया है और इसका नाम “अर्का रक्षक” रखा गया है साथ ही इसमें रोगों से लड़ने की त्रिगुणित क्षमता होती है और यह टमाटर पर्ण कुंचन कीट, झुलसा और अगेती अंगमारी रोग प्रतिरोधी होता है जिस कारण अपने देश के साथ ही पाकिस्तान, घाना, मलेशिया और विश्व भर में इस टमाटर की मांग तेज हुई है |

इस टमाटर से कितनी हो सकती है कमाई
Tomato Rate : अर्का रक्षक टमाटर की कमाई की बात करे तो इसका प्रति पौधा 18 किलो उत्पादन कर सकता है जिस्स्से अंदाजन किसान को इस टमाटर की खेती करने के बाद प्रति एकड़ चार से पांच लाख रूपये का शुद्ध मुनाफा हो सकता है | राष्ट्रीय बीज निगम ने इसकी लोकप्रियता के कारण इसे बड़ी मात्रा में इसके बीज को बनाया है, ताकि टमाटर की मांग बढ़ जाए।

Tomato Rate : अगर टमाटर की कीमत की बात करे तो 23 जनवरी को पूरे भारत में खुदरा टमाटर की औसत कीमत 32 रुपये प्रति किलो तक देखने को मिली है वही दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लगभग 40 रुपये प्रति किलो इसका भाव रहा है, अगर जानकारों की माने तो गर्मियों में टमाटर की कीमतें और बढ़ सकती हैं जिसका कारण है की टमाटर की कीमतें अक्सर सर्दियों की तुलना में गर्मियों में अधिक होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *