May 20, 2024

5 ऐसे uniqe businesses ideas जिन्हें कर आप हर माह कमा सकते हे हजारो रूपये।

Share Post

uniqe businesses ideas
आपको भी business स्टार्ट करना हे पर आपको समज नहीं आ की आप कोनसा बिजनेस शुरू करे जिसमे आप कम खर्च में ज्यादा पैसे कमा सके तो, आज हम आपको ऐसे 5 बिज़नेस आईडिया बताने जा रहे हे जिन्हे स्टार्ट कर आप कमा सकते हे हर महीने हजारो रूपये जिनकी बाजार में मांग बहुत अधिक है। इन सदाबहार बिज़नेस से आप प्रतिमाह हजारो रूपये कमा सकते है। इन बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पूंजी की भी आवश्यकता नहीं है। चलिए जानते है इन 5 बिज़नेस के बारे में।

uniqe businesses ideas
Top 5 uniqe businesses to start
1. पॉपकॉर्न बनाने का बिजनेस: जैसे की आप जानते ही होंगे कि पॉपकॉर्न एक आम स्नैक है। गांव हो या शहर हर जगह पॉपकॉर्न की डिमांड होती है और पॉपकॉर्न बिज़नेस को आप बहुत ही कम पैसे में भी शुरू कर सकते हैं। इसे बनाना बहुत आसान है। पॉपकॉर्न बनाने के लिए बस आपको मक्का चाहिए। बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको पॉपकॉर्न मेकर मशीन खरीदनी होगी चूंकि यह दुनिया भर में इतना लोकप्रिय है, आप हर महीने अच्छी कमाई करेंगे।

uniqe businesses ideas
2. टीचिंग का बिजनेस: अभिभावकों में अपने बच्चों की पढ़ाई लिखे की चिंता आम है। स्कूल के आलावा भी बच्चो को पड़ना जरुरी है लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में माता पिता के पास इतना टाइम नहीं होता की वो बच्चो को घर पर पड़ा सके और अगर टाइम भी होता है तो अधिकतर माता पिता बच्चो को घर पर पड़ा नहीं पाते है। यदि आपके पास अच्छी शिक्षा है और आप बच्चो को ट्यूशन पढ़ा सकते है तो आप यह बिज़नेस शुरू कर सकते है

uniqe businesses ideas
3. सैलून बिजनेस शुरू करे: एक लंबे समय तक चलने वाला बिजनेस सैलून है। कमाई के लिए यह सबसे अच्छा विकल्प है। अगर यह काम आपको नहीं आता है तो आप इसके लिए कुशल व्यक्ति रख सकते है। आप इस बिज़नेस को शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कुछ उपकरण, कुर्सियां और दुकान चाहिए होगी और इनपर आपको पूंजी निवेश करना पड़ेगा।

uniqe businesses ideas
4.व्हीकल वाशिंग बिजनेस: इस बिज़नेस की आजकल बहुत अधिक डिमांड है। जो बिज़नेस पहले से है वो बहुत अच्छी कमाई कर रहे है। लोगो की समस्या ये होती है की जहा पर भी कार वाशिंग के लिए जाते है वहा उन्हें बहुत इंतजार करना होता है क्युकी भीड़ बहुत रहती है। अब लोग अपनी कार वाश करवाने के लिए इंतजार नहीं करना चाहते है। इसलिए आप यह बिज़नेस शुरू कर सकते है।

uniqe businesses ideas
5.किराना शॉप बिजनेस: यह एक सदाबहार बिज़नेस आईडिया है। इस बिज़नेस को आप कही भी शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको थोड़ी ज्यादा पूंजी की आवश्यकता होगी। लेकिन शुरुआत में आप इसे कम निवेश से भी शुरू कर सकते है। बहुत से बड़े बड़े माल खुलने के बाद भी आज किराना दुकान वाले अच्छे पैसे कमा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *