May 21, 2024

Urea Rate News : यूरिया के भाव में आई गिरावट, अंतरराष्ट्रीय कीमतों में हुआ बदलाव

Share Post

Urea Rate News : उर्वरकों की कीमतों को लेकर वैश्विक बाजार से लगातार सरकार बदलाव कर रही हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरिया का भाव घटकर 400 डॉलर प्रति टन तकरह गया हैं बल्कि साल भर पहले यूरिया की कीमत 950 डॉलर प्रति टन तक पहुंच गया था, बता दे की सबसे ज्यादा बिक्री उर्वरक डाई अमोमियम फ़ॉस्फेट (डीएपी) की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत घटकर 640 डॉलर प्रति टन पर हो रही है, साल से पहले Urea Rate 1000 डॉलर प्रति टन से ज्यादा चल रही है, यूरिया की गिरावट के बाद सरकार को सब्सिडी की भारी बचत हो रही है,

Urea Rate News : उर्वरकों खाद की कीमतों को लेकर वैश्विक बाजार में अच्छी खबरे आ रही है, बता दे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरिया का भाव 400 डॉलर प्रति टन तक चल रहा है बता दे की सालभर में यूरिया के भाव 950 डॉलर प्रति टन तक चले गया था, सबसे ज्यादा बिक्री उर्वरक डाई अमोनियम फ़ॉस्फेट की अंतरराष्ट्रीय की हो रही जिसकी कीमत 640 डॉलर प्रति टन के तक है, जबकि साल में इसकी कीमत 1000 डॉलर प्रति टन से ज्यादा रही है,

 

Urea Rate News : शुत्रो की जानकारी अनुसार यूरिया के भाव में और अधिक गिरावट आ सकती है, सरकार 400 डॉलर प्रति टन से नीचे का भाव चाहते है हमारे देश में सालाना करीब 90 लाख टन यूरिया का आयात होता है यूरिया के आयात की तीन कंपनिया मुख्य है, खाद में गिरावट की वजह आपूर्ति में सुधार है बता दे की पहले के साल डीएपी की कीमतों में भारी उछाल आया था, लेकिन रूस और यूक्रेन के युद्ध की शुरुआत के बाद भारी इजाफा हुआ, साथ ही डीएपी और यूरिया का चीन से निर्यात बंद कर दिया है, पहले भारत बड़ी मात्रा में चीन से डीएपी यूरिया का आयात करता रहा है,

 

Urea Rate News : उर्वरक उद्योग के आंकड़ों के मुताबिक चालू साल (2022-23) में अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक यूरिया, डीएपी, एनपीके और एसएसपी उर्वरक खाद के उत्पादन में बढ़ोतरी हुई, उद्योग के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जनवरी के बीच 237.14 लाख टन यूरिया खाद का उत्पादन हुआ साथ ही पिछले साल इसी अवधि के मुकाबले 12.8 फीसदी अधिक हुआ है। इस दौरान डीएपी का उत्पादन 35.71 लाख टन हुआ जो इससे पहले साल के मुकाबले चार फीसदी ज्यादा है

 

 

इन बैंको ने अपने नियम में किया बड़ा बदलाव, आप भी HDFC और PNB के ग्राहक है तो जान ले इन नियमो को

 

Railway Ticket Update :- ट्रेन में यात्रा करने पर मिलेगी किराए में छूट, सरकार ने किया बड़ा फेसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *