May 20, 2024

इन बैंको ने अपने नियम में किया बड़ा बदलाव, आप भी HDFC और PNB के ग्राहक है तो जान ले इन नियमो को

Share Post

HDFC और PNB ने ग्राहकों के लिए अहम ऐलान किया है, आवासीय ऋणदाता HDFC Ltd और सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने बदलाव किया है, बता दे की HDFC और PNB बैंक ने 0.25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने का फेसला मंगवार को किया है, साथ ही ये उम्मीद लगाई जा रही है की नए और पुराने ग्राहकों दोनों के लिए कर्ज महंगा हो सकता है,

HDFC बैंक की तरफ से अये बयान में बताया गया है कि अपनी प्रमुख ऋण दर में 0.25 प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है, साथ ही प्रमुख खुदरा ऋण दर बढ़ने के सात 9.20 प्रतिशत बढ़ाया गया है, PNB ने भी MCLR को लेकर बयान दिया है की वृद्धि सभी अवधि वाले कर्जों पर लागू हो सकती है,

 

ये भी पढ़े – Kisan Budget :- सरकार ने पेश किया किसान बजट, इन योजनाओ में सरकार करेगी निवेश, किसानो को मिलेगा बड़ा फायदा

 

Punjab National Bank के शेयर में एक साल की अवधि वाले वाहन, आवास एवं व्यक्तिगत ऋणों के लोन दर में 8.4 प्रतिशत का संशोधित किया जायेगा को 8.5 प्रतिशत तक होगा, शुरूआती महीने में रिजर्व बैंक ने नीतिगत ब्याज दर रेपो में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के लिए कहा था साथ ही रेपो दर बढ़कर 6.25 प्रतिशत तक पंहुचा गई है,

 

Reserve Bank of India ने वित्तीय संस्थानों की बात करें तो उधारी दर में बढ़ोतरी की है, देश के सबसे SBI बैंक ने भी MCLR में 0.10 प्रतिशत और Kotak Mahindra Bank ने 0.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है

 

Railway Ticket Update :- ट्रेन में यात्रा करने पर मिलेगी किराए में छूट, सरकार ने किया बड़ा फेसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *