May 12, 2024

Kisan News : सरकार ने इन किसानो को दी बड़ी खुसखबरी, कृषि की ये जरुरी चीज मिलेगी फ्री, जल्दी करे अप्लाई

Share Post

Kisan News : कृषि पर आधारित किसानो के लिए बड़ी खुसखबरी आई है जिसके बाद सरकार किसानो को सब्जियां उगाने के लिए भी निशुल्क बीज उपलब्ध करा रही है, उद्यान विभाग की ओर से जिले में सब्जी पर आधारित है वही जायद, खरीफ और रबी सीजन में दिया जायेगा बता दे की पहली सब्जियां उगाने के लिए भी निशुल्क बीज उपलब्ध कराया जायेगा | बीज जिले में पैदा होने वाली सब्जियों के आधार होगी,

 

20 लाख किसानों को मिलेगा फायदा
Kisan News : राजस्थान उद्यानिकी मिशन के तहत 20 लाख किसानों को मुफ्त में बिज दिए जायेंगे, आपूर्ति राष्ट्रीय बीज निगम की ओर से उद्यान विभाग के माध्यम किया जायेगा, एकल सब्जी बीज किट 0.05 हेक्टेयर व कोम्बो सब्जी बीज किट 0.01 हेक्टेयर क्षेत्र दिया जा सकता है | एक पात्र किसान परिवार को यह एक सब्जी बीज किट ही उपलब्ध कराया जाएगा। किट वितरण का कार्य ग्राम पंचायत के सरपंच, प्रशासक व कृषि पर्यवेक्षक की कमेटी के माध्यम से किया जाएगा।

झुंझुनूं के किसानों को कितने मिलेंगे सब्जी के बीज किट

– कोम्बो सब्जी बीज किट वितरण के लक्ष्य (0.01 हेक्टेयर)
जिला – खरीफ – रबी – जायद – योग
झुंझुनूं – 20000 – 30000 – 3000 – 53000

– एकल सब्जी बीज किट वितरण के लक्ष्य (0.05 हेक्टेयर)
जिला – खरीफ – रबी – जायद – योग
झुंझुनूं – 2500 – 4000 – 500 – 7000

– झुंझुनूं: खरीफ में एकल सब्जी बीज किट सब्जीवार (0.05 हेक्टेयर)
टमाटर – मिर्च – बैंगन – भिंडी – लौकी – ग्वार – योग
0 – 200 – 300 – 500 – 1000 – 0 – 3500

– झुंझुनूं: रबी में एकल सब्जी बीज किट सब्जीवार (0.05 हेक्टेयर)
टमाटर – मिर्च – बैंगन – मटर – पत्ता गेाभी – फूलगोभी – गाजर – मूली – पालक – योग
300 – 200 – 200 – 500 – 0 – 300 – 1000 – 1000 – 500 – 4000

-झुंझुनूं: जायद में एकल सब्जी बीज किट वतिरण के सब्जीवार लक्ष्य (0.05 हेक्टेयर )
टिंडा – भिंडी – लौकी – कददू – खीरा – तरबुज – खरबुजा – ग्वार
0 – 0 – 0 – 0 – 0 – 0 – 0 – 500

इतने हेक्टेयर में हो रहा उत्पादन
Kisan News : जिले में सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में जिले के किसानों का रूझान बढ़ रहा है। जिले में सबसे ज्यादा सब्जी का उत्पादन उदयपुरवाटी, नवलगढ़, खेतड़ी क्षेत्र में किया जा रहा है। इसके अलावा जिले के अधिकांश स्थानों पर सब्जी उगाने का कार्य किसान कर रहे हैं। वर्तमान में जिले में पांच हजार हेक्टेयर में किसान औसतन सब्जी उगाने का कार्य कर रहे हैं।

इनका क्या कहना है
Kisan News : विभाग की ओर से किसानों को जायद, रबी व खरीफ के लिए सब्जी बीज किट निशुल्क दिए जाएंगे। एक पात्र किसान परिवार को यह एक सब्जी बीज किट ही उपलब्ध कराया जाएगा। जिले के लिए बीज किट आवंटित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *