May 20, 2024

मुख्यमंत्री ने किसानो को दी बड़ी राहत, सरकार नुकसान की भरपाई के लिए 32 हजार रूपये अलग से ट्रांसफर करेगी।

Share Post

सरकार किसानो की सहायता के लिए रोजाना नई नई योजनाओ को संचालित कर रही है जिससे किसानो को बहुत फायदा हो रहा है, मध्य प्रदेश में बोमौसम बारिश ने किसानो की गेहूं, चना, सरसों की फसल को ख़राब हो गई है साथ ही बेमौसम बारिश से लगभग 20 से अधिक जिले प्रभावित हुए है व्ही किसानो को राहत देने के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिह चोहान ने बड़ी घोषणा की है,

शिवराज सिह चोहान के बताया की जिन जिलो में ओलावृष्टि से फासले ख़राब हुई है उम जिले के भाइयो बहनों (भांजे भांजियो) के साथ शिवराज सिह जी खड़े है, साथ ही किसानो की फसल 50% से ज्यादा फासले खराब हो गई है उनको प्रति हेक्टर पर 32 हजार रूपये की राहत राशी दी जाएगी,

 

साथ ही कहा की राहत राशी अलग से दी जाएगी, व्ही फसल बिमा योजना का काम भी टर्न शुरू करके किसानो को राहत दी जाएगी, दोनों राहत राशियों से किसानो को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी, किसानो को चिंता करने की कोई चिंता नही है, साथ ही कहा की आंखों में आसूं मत लाइए, नहीं तो मेरे मुख्यमंत्री होने का मतलब ही क्या है ?

 

प्रदेश के मुख मंत्री ने कहा की केवल फसल का नुकसान ही नही अगर किसी तरह का कोई नुकसान हुआ है तो उसकी भी भरपाई की जाएगी साथ ही कहा की मुझे पता चला है की कुछ जगहों पर पशु हानी भी हुई व्ही पहले 30,000 रूपये की राशी दी जाती है लेकिन अब 37,000 रूपये दिए जायेंगे, अगर बकरी या भेड़ मरी है तो उसके लिए 4000 रूपये दिए जायेंगे, बछड़ा – बछिया के लिए 20 हजार रूपया, मुर्गा-मुर्गी मरे होंगे तो 100 रूपया प्रति मुर्गा-मुर्गी पर सरकार की और से दिया जायेगा,

 

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नुकसान केवल फसलों का ही नहीं अगर फसलों के अलावा किसी प्रकार का नुकसान हुआ है तो उसकी भी भरपाई की जाएगी। कुछ जगह मुझे पता चला है पशु की हानि हुई है. पहले 30 हजार रूपया देते थे। अब 37 हजार रूपया देंगे. भेड़- बकरी अगर मरी है तो 4 हजार रूपया देंगे । बछड़ा – बछिया अगर मरे हो तो 20 हजार रूपया देंगे, मुर्गा-मुर्गी मरे होंगे तो 100 रूपया प्रति मुर्गा-मुर्गी देंगे। मकान की क्षति हुई होंगी तो उसकी भी भरपाई की जाएगी।

 

 

Weather Update :- मौसम विभाग की चेतावनी, 24 घंटे के भीतर इन संभागो में होगी भारी बारिश,

 

बेटियो की शादी ओर पढ़ाई की चिंता अब खत्म इस योजना के तहत सरकार उठाएगी सारा खर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *