May 12, 2024

Weather Update : – 9 जून तक इन राज्यो मे की भारी बारिश के चेतावनी जारी

Share Post

Weather Update : – इन देश के कई राज्यो मे मोसम के मिजाज मे परिवर्तन देखने को मिला हे । पिछले सप्ताह मे राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी और बिहार में बिजली के साथ बारिश देखने को मिली थी । एक बार फिर इन राज्यो मे तापमान के स्तर मे बदोत्तरी देखने को मिल रही हे । वापस से तेज गर्मी का दोर देखने को मिल रहा हे । दिन मे लोगो का भीषण गर्मी से हाल बेहाल रहता हे वही शाम होते हे मोसम के मिजाज मे परिवर्तन देखने को मिलता हे ।

Weather Update : भारतीय  मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनो तक इन राज्यो मे भरी बारिश होने की संभावना जारी की हे । तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कई इलाको मे तेज हवा के साथ बारिश देखने को भी मिली हे । महाराष्ट्र के जिलो मे आँधी के साथ बारिश होने की सभावना जताई जा रही हे ।

Weather Update : अगले तीन दिनो तक अहमदनगर, जलगाँव, धुले, नासिक और औरंगाबाद  मे भी आपको बारिश का दोर देखने को मिल सकता हे ।  मौसम विभाग ने केरल में मानसून कब तक आएगा इसके बारे मे किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नही की हे । लेकिन केरल मे  मॉनसून की एंट्री 07 जून तक होने की संभावना है।

Weather Update :  दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 1 जून को केरल मे अपनी एंट्री लेने के संभावना हे । पिछले साल तो  29 मई को मॉनसून की एंट्री हुई थी । इस साल 04 जून तक मॉनसून की एंट्री की बात कही थी, लेकिन अब तारीख को बढ़ा कर 7 जून कर दिया गया है ।

यह भी पढे :- 

Business Idea : घर पर खाली बेठे हे तो शुरू करे यह बिजनेस होगी छप्परफाड़ कमाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *